दरोगा पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार देर रात इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एक मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक साप्ताहिक बाजार में चरस बेचने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए टीम ने सिरौली चौराहे के पास से आगे बढ़कर दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर दबोच लिया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पूछताछ में दोनों युवकों की पहचान मीरगंज के अफसरयान निवासी 25 वर्षीय शारीफ पुत्र वसीर अहमद, और 30 वर्षीय अजहर पुत्र भोलू के रूप में हुई। उन्होंने स्वीकार किया कि वे बाजार में चरस बेचने की फिराक में थे और ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। आरोपियों की तलाशी ली गई, जिसमें शारीफ की जेब से 38 ग्राम और अजहर की जेब से 68 ग्राम चरस बरामद हुई।
ट्रक चालकों से खरीदते थे चरस
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे अक्सर हाईवे से गुजरने वाले ट्रक चालकों से चरस खरीदते थे और फिर उसे स्थानीय बाजारों में बेचते थे। कभी-कभी स्वयं भी इसका सेवन करते थे। इसी तरह वे शनिवार रात को भी चरस बेचने के लिए निकले थे, लेकिन पकड़े गए।