scriptदहेज उत्पीड़न में फंसा पति कर चुका आत्महत्या, अब जेल से रिहा हुई पत्नी सिमरन ससुराल में रहने को कर रही गुहार | Patrika News
बरेली

दहेज उत्पीड़न में फंसा पति कर चुका आत्महत्या, अब जेल से रिहा हुई पत्नी सिमरन ससुराल में रहने को कर रही गुहार

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आकांक्षा एनक्लेव निवासी राज आर्य की आत्महत्या मामले में आरोपी पत्नी सिमरन जेल से जमानत पर रिहा हो गई है। रिहाई के बाद अब सिमरन ने प्रशासन से अपने ससुराल में दोबारा रहने की अनुमति मांगी है। जबकि ससुराल पक्ष अभी भी उस पर गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध में है।

बरेलीMay 25, 2025 / 10:13 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आकांक्षा एनक्लेव निवासी राज आर्य की आत्महत्या मामले में आरोपी पत्नी सिमरन जेल से जमानत पर रिहा हो गई है। रिहाई के बाद अब सिमरन ने प्रशासन से अपने ससुराल में दोबारा रहने की अनुमति मांगी है। जबकि ससुराल पक्ष अभी भी उस पर गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध में है।

संबंधित खबरें


पति को झूठे केस में फंसाने का आरोप, आत्महत्या से मचा था हड़कंप

राज आर्य ने अप्रैल 2024 में शाहजहांपुर निवासी सिमरन से शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद से ही दंपती के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे। राज के भाई सुरेश आर्य के मुताबिक, सिमरन ने अपने भाई सागर, जो बरेली पुलिस में कांस्टेबल है, समेत अन्य परिजनों के साथ मिलकर राज को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
सिमरन ने महिला थाने में दहेज उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद राज को पुलिस ने हिरासत में लिया और मारपीट भी की गई। इसके अलावा सिमरन सोशल मीडिया पर धमकी भरे स्टेटस लगाकर उसे डराया करती थी। इस उत्पीड़न से मानसिक रूप से टूट चुके राज ने फरवरी 2025 में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सात के खिलाफ मुकदमा, सिमरन को भेजा गया था जेल

राज की मौत के बाद सुरेश आर्य की शिकायत पर सिमरन, उसके भाई सागर, माता-पिता, बहन और बहनोई समेत सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज हुआ। जांच के बाद सिमरन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी लंबित है।

जेल से बाहर आकर ससुराल में रहने की मांग

करीब डेढ़ माह जेल में रहने के बाद, सिमरन को अदालत से जमानत मिल गई। अब उसने प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र सौंपकर इजाजत मांगी है कि वह फिर से अपने पति के घर में रह सके। जबकि राज के परिजन इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि सिमरन की वजह से ही राज ने अपनी जान दी, ऐसे में उसका ससुराल में रहना असंभव है।

ससुराल पक्ष का विरोध, जांच में जुटी पुलिस

राज के परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि बचे हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और सिमरन को ससुराल में आने से रोका जाए। पुलिस मामले की दोबारा जांच और साक्ष्य संकलन में लगी है।
इज्जतनगर थाना प्रभारी का कहना है कि “मामला संवेदनशील है, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। कानून के मुताबिक कार्यवाही होगी।”

Hindi News / Bareilly / दहेज उत्पीड़न में फंसा पति कर चुका आत्महत्या, अब जेल से रिहा हुई पत्नी सिमरन ससुराल में रहने को कर रही गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो