शहर की सड़कों और फुटपाथों पर फैले कब्जे को हटाने के लिए मंगलवार को नगर निगम ने जोरदार अभियान चलाया। प्रभात टॉकीज से लेकर चौकी चौराहा, पुलिस लाइन रोड होते हुए चौपला पुल तक निगम की टीम ने सख्ती दिखाते हुए दुकानदारों और ठेलेवालों का सामान उठवा दिया।
बरेली•Aug 26, 2025 / 08:07 pm•
Avanish Pandey
अतिक्रमण हटाती निगम की टीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / फुटपाथ पर कब्जा हटाने उतरी निगम की टीम, प्रभात टॉकीज से चौपला पुल तक चला बुलडोजर, जुर्माना भी वसूला