पशु अवशेष मिलने के बाद सामने आया था मामला
पांच फरवरी 2025 को इज्जतनगर क्षेत्र के सहारा मैदान में पशुओं के अवशेष मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। स्थानीय संगठनों ने आरोप लगाया था कि इस क्षेत्र में नियमित रूप से गोकशी की जाती है। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात गो-तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पहले तीन नाम आए सामने
- साहिल, निवासी सैदपुर चुन्नीलाल, थाना भोजीपुरा
- सलीम हड्डी, निवासी कसाई टोला, थाना बारादरी
- यासमीन, निवासी मीरा की पैठ
तीनों आरोपियों पर गो-तस्करी के मामले में मुकदमा दर्ज है और ये अभी तक फरार हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दीं, लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में एसएसपी अनुराग आर्य ने इन पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
कटरा चांद खां में छापा, फिर भी आरोपी फरार
11 अप्रैल 2025 को बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां में वसीम अहमद के घर पर गोमांस के पैकेट तैयार किए जा रहे थे। पुलिस की दबिश के दौरान वसीम, रिजवान उर्फ पिन्ना और कासिम उर्फ सानू छत से कूदकर फरार हो गए। बाद में काजी टोला में जब पुलिस ने छापेमारी की, तो आरोपी पक्ष की महिलाओं ने टीम पर हमला भी किया। इनमें से रिजवान उर्फ पिन्ना की गिरफ्तारी पर भी 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
अन्य फरार आरोपी भी रडार पर
इसके अतिरिक्त, 7 अप्रैल को भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर में एक खेत से संरक्षित पशु के अवशेष मिले थे। इस मामले में मंतासिर, निवासी गांव भूड़ा, फरार है और उस पर भी 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इसी तरह, मोनिस उर्फ मुन्ना, निवासी धाबनी बुजुर्ग, थाना खजुरिया, रामपुर (वर्तमान में सिरौली कला, थाना पुलभट्टा, जनपद उधमसिंह नगर में रह रहा है) पर भी गोतस्करी के आरोप में 20 हजार का इनाम रखा गया है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा
“गोतस्करी में संलिप्त इन सभी वांछित आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय हैं और दबिशें जारी हैं।”