scriptमहिला को व्हाट्सएप पर भेजे अश्लील मैसेज और फोटो, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी, एफआईआर | Sent obscene messages and photos to a woman on WhatsApp, threatened to kill her if she protested | Patrika News
बरेली

महिला को व्हाट्सएप पर भेजे अश्लील मैसेज और फोटो, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी, एफआईआर

मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला को देर रात व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से अश्लील फोटो और भद्दे मैसेज भेजे गए। महिला ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल कर उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

बरेलीMay 26, 2025 / 01:00 pm

Avanish Pandey

महिला को भेजे अश्लील फोटो और मैसेज (फोटो सोर्स: एआई)

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला को देर रात व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से अश्लील फोटो और भद्दे मैसेज भेजे गए। महिला ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल कर उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पीड़िता ने स्क्रीनशॉट के साथ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

महिला ने बताया कि वह अपने मोबाइल फोन में एक सिम इस्तेमाल कर रही थी, जो उनके पति के नाम पर है। रोज की तरह 19 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे के बाद एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर अचानक आपत्तिजनक फोटो और भद्दे मैसेज आने लगे। यह सिलसिला रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तक चलता रहा। महिला ने पहले तो अनदेखा किया, लेकिन जब हद पार हो गई तो उसने कड़ा विरोध जताया। इस पर आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी।

एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

आरोपी अश्लील बातें कर रहा है, जिससे महिला मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई। पीड़िता ने तुरंत स्क्रीनशॉट लेकर सबूत संभाल लिए, क्योंकि थोड़ी देर बाद आरोपी ने सारे मैसेज डिलीट कर दिए। अगले दिन महिला ने साइबर क्राइम थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से आरोपी का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / महिला को व्हाट्सएप पर भेजे अश्लील मैसेज और फोटो, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी, एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो