scriptश्रावण में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद: जोन-सेक्टर में बंटी गई व्यवस्था, 6 हजार पुलिसकर्मी, 7 PAC कंपनियां और RAF तैनात | Patrika News
बरेली

श्रावण में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद: जोन-सेक्टर में बंटी गई व्यवस्था, 6 हजार पुलिसकर्मी, 7 PAC कंपनियां और RAF तैनात

श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। गुरुवार को बरेली परिक्षेत्र के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने पत्रकारों से बातचीत में यात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में कराने की तैयारी की पूरी रूपरेखा रखी। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले को जोन, सेक्टर और सुपर जोन में बांटते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की जा रही है।

बरेलीJul 10, 2025 / 02:07 pm

Avanish Pandey

डीआईजी अजय कुमार साहनी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। गुरुवार को बरेली परिक्षेत्र के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने पत्रकारों से बातचीत में यात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में कराने की तैयारी की पूरी रूपरेखा रखी। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले को जोन, सेक्टर और सुपर जोन में बांटते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की जा रही है।
डीआईजी ने बताया कि चारों जिलों में इस बार भारी भीड़ और संवेदनशीलता को देखते हुए 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें एसपी से लेकर महिला कांस्टेबल तक शामिल हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी की सात कंपनियों के साथ-साथ आरएएफ की एक कंपनी भी मुस्तैद रहेगी। बरेली रेंज के चारों जिलों को 8 सुपर जोन, 26 जोन, 78 सेक्टर और 218 सबसेक्टर में बांटा गया है। हर इलाके पर पुलिस अफसरों की तैनाती रहेगी, जो न सिर्फ निगरानी करेंगे बल्कि तुरंत कार्रवाई भी सुनिश्चित करेंगे।

तीन दिन भारी वाहनों पर रोक

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बरेली से बदायूं जाने वाले रास्ते पर तीन दिन तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। लखनऊ से दिल्ली जाने वाले ट्रक बरेली बाईपास से होकर गुजरेंगे। वहीं, बदायूं, कासगंज और शाहजहांपुर की ओर जाने वाले बड़े वाहन वैकल्पिक रूट से भेजे जाएंगे। रोडवेज बसों का संचालन भी अलग-अलग रास्तों से किया जाएगा।

हर शिविर पर सीसीटीवी, हर कांवड़िए की होगी पहचान

सभी कांवड़ शिविरों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे।
हर कांवड़िए को पहचान पत्र साथ रखना होगा।
महिला कांवड़ियों के लिए अलग से विशेष सुरक्षा और सहायता केंद्र बनाए जा रहे हैं।
निर्धारित कांवड़ की ऊंचाई 12 फीट से ज्यादा नहीं होगी।
गंगा घाटों पर फ्लड पीएसी, गोताखोर और नावों की व्यवस्था की गई है।

मांस की दुकानें रहेंगी बंद, होटल पर लगेगा रेट लिस्ट और क्यूआर कोड

कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की दुकानें पूरी यात्रा के दौरान बंद रहेंगी। होटल और रेस्टॉरेंट संचालकों को रेट लिस्ट चस्पा करने और क्यूआर कोड लगाने का निर्देश दिया गया है ताकि यात्रियों से ज्यादा वसूली न हो सके। वहीं रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। साथ ही पूरे रूट पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक हो चुकी है। इसके अलावा, कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले गांवों और कस्बों के जनप्रतिनिधियों से भी पुलिस ने संवाद कर सहयोग मांगा है।

हर कांवड़ संघ के साथ रहेगा एक नोडल अफसर

हर कांवड़ संघ के साथ एक उप निरीक्षक को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है, जो यात्रा की निगरानी और व्यवस्था में सहयोग करेगा। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने साफ कहा कि यात्रा में कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। हर स्थिति पर पुलिस की नजर रहेगी और किसी भी तरह की अफवाह या गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Hindi News / Bareilly / श्रावण में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद: जोन-सेक्टर में बंटी गई व्यवस्था, 6 हजार पुलिसकर्मी, 7 PAC कंपनियां और RAF तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो