भमोरा के दलीपुर निवासी 35 वर्षीय धन सिंह दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी पत्नी और पांच मासूम बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि होली के दौरान गांव के प्रेमपाल और उसके बेटे धीर सिंह से धन सिंह का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। तभी से दोनों पक्षों में तनातनी बनी हुई थी।
लकड़ी कटवाने के बहाने बुलाकर ले गया प्रेमपाल
परिजनों का आरोप है कि दो दिन पूर्व प्रेमपाल और धीर सिंह ने लकड़ी कटवाने के बहाने धन सिंह को घर से बुलाया और फिर वह वापस नहीं लौटा। जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तो आरोपियों ने कहा कि उन्होंने उसे तीन हजार रुपये देकर घर भेज दिया है। दो दिन बाद रविवार को उसका शव गांव से कुछ दूरी पर जंगल में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
थाना भमोरा प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं छोटे-छोटे बच्चों की आंखों में पिता को ढूंढती मासूम बेबसी दिख रही है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है।