गो-तस्करी में वांछित था लईक
पकड़ा गया आरोपी लईक, भोजीपुरा क्षेत्र के अलीनगर गांव का निवासी है। वह लंबे समय से गोकशी और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहा था। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मझौआ गंगापुर रोड स्थित इंडिया ईंट भट्टे के पास दो बार गोवंश के अवशेष मिलने के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जांच में नाम सामने आने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने लईक पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।जंगल में छिपे थे आरोपी, फायरिंग के बाद गिरफ्तारी
पुलिस टीम को शुक्रवार सुबह लईक के फरीदापुर जागीर के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली। टीम के पहुंचते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में लईक के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। मौके से सलीम उर्फ कालिया, निवासी गांव भूड़ा, फरार हो गया।हथियार व गो-तस्करी का सामान बरामद
गिरफ्तार लईक के पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, एक बाइक और गोकशी में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। घायल पुलिसकर्मियों और लईक को तत्काल सीएचसी भोजीपुरा भेजा गया। लईक पर पहले से 10 आपराधिक मुकदमे, जबकि फरार सलीम पर 13 मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस कार्रवाई जारी
लईक के खिलाफ हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, सलीम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।— मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी (उत्तरी), बरेली