scriptसुभाषनगर में दिनदहाड़े फायरिंग, रंजिश में मिठाई दुकानदार के मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती | Firing in broad daylight in Subhash Nagar, sweet shop owner shot due to enmity, admitted in district hospital in critical condition | Patrika News
बरेली

सुभाषनगर में दिनदहाड़े फायरिंग, रंजिश में मिठाई दुकानदार के मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

सुभाष नगर क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित साउथ सिटी के सामने रविवार को एक मिठाई दुकानदार पर दबंगों ने सरेआम फायरिंग कर दी। गोली दुकानदार के दोनों पैरों में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

बरेलीAug 03, 2025 / 09:35 pm

Avanish Pandey

जिला अस्पताल में भर्ती घायल (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सुभाष नगर क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित साउथ सिटी के सामने रविवार को एक मिठाई दुकानदार पर दबंगों ने सरेआम फायरिंग कर दी। गोली दुकानदार के दोनों पैरों में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है।
घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे की है। फतेहपुर गांव निवासी वीरेंद्र की मिठाई की दुकान साउथ सिटी के सामने स्थित है। शनिवार शाम को कपिल अपने साथी सोमपाल के साथ दुकान पर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। लेकिन रविवार को कपिल अपनी मां उर्मिला, साथी सोमपाल, बृजेश और भूरा के साथ वीरेंद्र के घर पहुंचा। घर पर कहासुनी के दौरान कपिल ने वीरेंद्र पर पिस्तौल से फायर झोंक दिया। गोली वीरेंद्र के दोनों पैरों में जा लगी।
गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और वीरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर सीओ सेकेंड अजय प्रताप सिंह और थाना सुभाष नगर के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सीओ सेकंड अजय कुमार ने कहा प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / सुभाषनगर में दिनदहाड़े फायरिंग, रंजिश में मिठाई दुकानदार के मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो