scriptसीएम डैशबोर्ड पर गिरती रैंकिंग देख भड़के डीएम, अफसरों की लगाई फटकार, बोले- लापरवाही नहीं चलेगी, सुधार लाएं नहीं तो होगी कार्रवाई | Patrika News
बरेली

सीएम डैशबोर्ड पर गिरती रैंकिंग देख भड़के डीएम, अफसरों की लगाई फटकार, बोले- लापरवाही नहीं चलेगी, सुधार लाएं नहीं तो होगी कार्रवाई

जिले की सीएम डैशबोर्ड पर लुढ़कती रैंकिंग ने अफसरों की नींद उड़ा दी है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास विभागों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तमाम विभागों के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने दो टूक कहा मई में हमारी रैंकिंग ठीक थी, लेकिन अब जो स्थिति है, वह बेहद चिंताजनक और लापरवाही की निशानी है।

बरेलीJul 18, 2025 / 06:32 pm

Avanish Pandey

अफसरों के साथ बैठक करते डीएम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। जिले की सीएम डैशबोर्ड पर लुढ़कती रैंकिंग ने अफसरों की नींद उड़ा दी है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास विभागों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तमाम विभागों के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने दो टूक कहा मई में हमारी रैंकिंग ठीक थी, लेकिन अब जो स्थिति है, वह बेहद चिंताजनक और लापरवाही की निशानी है।

संबंधित खबरें

डीएम ने अफसरों को साफ निर्देश दिए कि अब हर हाल में प्रदर्शन में सुधार किया जाए। यदि किसी स्तर पर दिक्कत है या सहयोग नहीं मिल रहा है तो तत्काल सूचित करें, लेकिन आंकड़ों में गिरावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नेडा की सुस्ती पर जताई नाराजगी

बैठक में जब डीएम ने पीओ नेडा से कार्य प्रगति का ब्यौरा मांगा तो उन्होंने बताया कि मई में 71% और जून में 72% काम हुआ। डीएम ने जब जुलाई के आंकड़े पूछे, तो बताया गया कि बी श्रेणी में रहेंगे। इस पर डीएम ने कहा कि यदि रैंकिंग नहीं सुधरी तो जिम्मेदारी तय होगी। साथ ही वेंडरों की संख्या बढ़ाकर गति लाने के निर्देश दिए। सीएम डैशबोर्ड की खराब रैंकिंग पर डीएम ने उप निदेशक कृषि को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि प्रदर्शन में तत्काल सुधार करें। जिला पंचायत राज अधिकारी को आदेश दिए कि लंबित बिलों को तत्काल पोर्टल पर अपलोड कर भुगतान सुनिश्चित कराएं।

ट्रेनिंग न होने से रुक रही रैंकिंग

जीएमडीआईसी ने बताया कि केंद्र से ट्रेनिंग संस्था का नामांकन अभी तक नहीं हुआ है, जिसके बिना जिले की रैंकिंग ऊपर नहीं जा सकती। इस पर डीएम ने संबंधित विभाग से स्थिति स्पष्ट करने को कहा। बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कृषि, पीएम आवास योजना, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन कल्याण, नमामि गंगे, फैमिली आईडी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी चेताया गया कि रैंकिंग सुधारें वरना कार्रवाई तय मानी जाए।

कई विभाग प्रमुख रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी समेत तमाम विभागीय अधिकारी शामिल रहे।

Hindi News / Bareilly / सीएम डैशबोर्ड पर गिरती रैंकिंग देख भड़के डीएम, अफसरों की लगाई फटकार, बोले- लापरवाही नहीं चलेगी, सुधार लाएं नहीं तो होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो