उन्होंने निर्देश दिए कि गायों के पीने के पानी के बर्तन हमेशा साफ रहें, जमा पानी तुरंत निकाला जाए और जानवरों को समय पर हरा चारा, भूसा और उच्च गुणवत्ता वाला भोजन मिले। उपजिलाधिकारी नवाबगंज को उन्होंने हफ्ते में एक बार गौशाला का अनिवार्य निरीक्षण करने का आदेश दिया।
अटल आवासीय विद्यालय में भी परखी भोजन की गुणवत्ता
गौशाला से निकलने के बाद डीएम ने गांव में ही अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां भोजनालय में बच्चों को परोसा जा रहा खाना उन्होंने खुद चखा और संतोष जताया, लेकिन साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सुबह नाश्ते से पहले बच्चों को केला दिया जाए, क्योंकि यह सेहत के लिए जरूरी है। साथ ही हर रविवार बच्चों के लिए ऐसी फिल्में दिखाई जाएं जो मनोरंजन के साथ सीख भी दें।
सड़क पर इंटरलॉकिंग कराने के आदेश
निरीक्षण के दौरान डीएम ने गौशाला और विद्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर इंटरलॉकिंग कराने के आदेश दिए। इस औचक दौरे में उनके साथ उपजिलाधिकारी नवाबगंज उदित पवार, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान और अन्य अफसर मौजूद रहे।