डालमिया शुगर इंडस्ट्रीज के मालिक रमेश कुमार पर एक बड़े आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डीजीपी के निर्देश पर की गई है। छिपीटोला, बरेली निवासी कारोबारी शब्बीर अली ने रमेश कुमार पर 45,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) लेकर चीनी न सप्लाई करने और अब तक 21 लाख रुपये न लौटाने का आरोप लगाया है।
बरेली•Jul 10, 2025 / 09:37 am•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / डालमिया शुगर इंडस्ट्रीज के मालिक ने की 21 लाख की धोखाधड़ी, DGP के आदेश पर FIR दर्ज