इसके अलावा छात्रा की 13 वर्षीय भांजी, जो पिछले कुछ दिनों से लापता थी, हरियाणा के फरीदाबाद में बरामद हो गई है। ऋषिकेश पुलिस की शिकायत पर छात्रा के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज है।
छात्रा की मां ने एसएसपी से की मामले की शिकायत
बुधवार दोपहर छात्रा अपनी मां और अधिवक्ता नरेंद्र राणा के साथ एसएसपी अनुराग आर्य से मिली। उसने बताया कि आरोपी रामकिशन, निवासी भमोरा थाना क्षेत्र, कुछ वर्षों तक ऋषिकेश में रहा और वहीं पर उसकी बेटी के संपर्क में आया। फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत बढ़ी और आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया था ब्लैकमेल
पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा। 13 अप्रैल को आरोपी ने किराये के पैसे भेजकर उसे बरेली बुलाया। किशोरी अपनी 13 वर्षीय भांजी को साथ लेकर बरेली पहुंची, जहां कथित पुजारी ने उसे कैंट क्षेत्र के एक धर्मस्थल में बंधक बनाकर कई बार दुष्कर्म किया। तीन दिन पूर्व किसी तरह छात्रा वहां से भाग निकली, लेकिन उसकी भांजी का कोई सुराग नहीं लग सका। बाद में जानकारी मिली कि बच्ची फरीदाबाद में है और वह अपनी मौसी (पीड़िता) का मोबाइल लेकर घर से बिना बताए चली गई थी।
एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर
अधिवक्ता नरेंद्र राणा ने कैंट पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक मां-बेटी थाना कैंट के चक्कर काटती रहीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थाना प्रभारी ने बार-बार चौकी या घर भेजकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने आरोपी से एक बार भी पूछताछ नहीं की और न ही लापता बच्ची की तलाश की। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर सीओ प्रथम ने जांच की और देर रात पुजारी को हिरासत में ले लिया गया। वहीं, ऋषिकेश पुलिस को भी बरेली बुलाया गया है क्योंकि लापता बच्ची के पिता ने वहां अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।