scriptबिथरीचैनपुर में बारात, डीजे पर पसंद का गाना न बजाने पर बढ़ा विवाद, युवक का हाथ तोड़ा | Patrika News
बरेली

बिथरीचैनपुर में बारात, डीजे पर पसंद का गाना न बजाने पर बढ़ा विवाद, युवक का हाथ तोड़ा

बिथरीचैनपुर थाना क्षेत्र में बारात के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में एक युवक का हाथ टूट गया। घटना में डीजे संचालक और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

घटना 30 अप्रैल 2025 को उस समय हुई जब नवादा शेखान, थाना बारादरी निवासी ओमप्रकाश मौर्य की ओर से नरियावल गांव में बारात पहुंची थी। समारोह के दौरान ओमप्रकाश का दो वर्षीय बेटा डीजे पर डांस कर रहा था। इस पर ओमप्रकाश ने डीजे ऑपरेटर से विशेष गाना बजाने का अनुरोध किया।

बरेलीMay 02, 2025 / 09:33 pm

Avanish Pandey

बरेली। बिथरीचैनपुर थाना क्षेत्र में बारात के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में एक युवक का हाथ टूट गया। घटना में डीजे संचालक और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
घटना 30 अप्रैल 2025 को उस समय हुई जब नवादा शेखान, थाना बारादरी निवासी ओमप्रकाश मौर्य की ओर से नरियावल गांव में बारात पहुंची थी। समारोह के दौरान ओमप्रकाश का दो वर्षीय बेटा डीजे पर डांस कर रहा था। इस पर ओमप्रकाश ने डीजे ऑपरेटर से विशेष गाना बजाने का अनुरोध किया।

गाना बदलने से किया इनकार, फिर हुआ विवाद

ओमप्रकाश का आरोप है कि डीजे पर मौजूद भूरा और रोहित ने गाना बजाने से साफ इनकार कर दिया और कहासुनी शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि डीजे संचालक विपिन सैनी, निवासी नवादा शेखान, भी मौके पर पहुंच गया। आरोप है कि तीनों ने गाली-गलौज करते हुए ओमप्रकाश के साथ मारपीट की, जिसमें उसका हाथ टूट गया।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, तलाश जारी

घायल अवस्था में ओमप्रकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि की। इसके बाद पीड़ित ने बिथरीचैनपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने विपिन सैनी, भूरा और रोहित के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस का पक्ष

थाना बिथरीचैनपुर पुलिस का कहना है कि, “प्राप्त शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”

Hindi News / Bareilly / बिथरीचैनपुर में बारात, डीजे पर पसंद का गाना न बजाने पर बढ़ा विवाद, युवक का हाथ तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो