बिथरीचैनपुर थाना क्षेत्र में बारात के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में एक युवक का हाथ टूट गया। घटना में डीजे संचालक और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
घटना 30 अप्रैल 2025 को उस समय हुई जब नवादा शेखान, थाना बारादरी निवासी ओमप्रकाश मौर्य की ओर से नरियावल गांव में बारात पहुंची थी। समारोह के दौरान ओमप्रकाश का दो वर्षीय बेटा डीजे पर डांस कर रहा था। इस पर ओमप्रकाश ने डीजे ऑपरेटर से विशेष गाना बजाने का अनुरोध किया।
बरेली•May 02, 2025 / 09:33 pm•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / बिथरीचैनपुर में बारात, डीजे पर पसंद का गाना न बजाने पर बढ़ा विवाद, युवक का हाथ तोड़ा