पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अचानक ट्रक आने से अनियंत्रित हुई कार
सोमवार को अमेठी जिले के जगदीशपुर निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह ,पत्नी अंजू सिंह, बेटे आयुष सिंह और बहू श्वेता सिंह के साथ लखनऊ जा रहे थे। बेटा आयुष ही कार चला रहा था। बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस के सर्विस रोड पर रौनी गांव के पास अचानक ट्रक सामने आ गया जिस पर आयुष ने तेजी से ब्रेक लगाया और कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस- वे के किनारे सूखे तालाब में धमाके की आवाज से गिर पड़ी।
धमाके के साथ कार के परखच्चे उड़े, दो की मौत
अचानक तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर कार से लोगों को निकालने का प्रयास करने लगे और पुलिस को सूचना दिए। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक जितेंद्र और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आयुष और उनकी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज भिजवाया। वहां से दोनों को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए।