सदर थाना क्षेत्र में हादसा सुरवानिया के पास 26 जून को हुआ। कुंडला खुर्द निवासी मणिलाल पुत्र पंचू निनामा करजी में अपने ससुराल से 25 वर्षीया पत्नी मंजूला को बाइक पर बैठाकर घर लौट रहा था। इसी बीच, गाड़ी का चेनकवर नहीं होने से पत्नी की साड़ी पिछले टायर में आ गई और वह गिर पड़ी।
सिर में गंभीर चोट पर उसे एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दो दिन उपचार के बाद रविवार को गंभीर हालत देखकर रैफर किया गया, तो परिजन उदयपुर ले गए, लेकिन वहां अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद मौत हो गई। इस पर शव लाया गया। यहां दूसरे दिन मोर्चरी पर परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर पुलिस को लिखित सहमति दी और बिना पोस्टमार्टम करवाए शव ले गए।
इससे पहले ऐसा हादसा दानपुर क्षेत्र में डूंगरा के पास 22 जून को हुआ। पड़ोसी प्रतापगढ़ के घंटाली थानान्तर्गत खरवाड़ा का निवासी कांतिलाल निनामा बाइक पर पत्नी और बच्चे को बैठाकर दानपुर इलाके के कालाखेत स्थित अपने ससुराल जा रहा था। इसी बीच, अचानक जंगली जानवर आगे आने से असंतुलित होकर तीनों गिरे।
कांति के सिर में चोट आई, वहीं पत्नी रतन और बेटे मनीष को मामूली चोटे आईं। गंभीर घायल कांति को बांसवाड़ा से रैफर कर दिया गया, जबकि मां-बेटे का एमजी अस्पताल में उपचार हुआ। उधर, कांति की उदयपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। इस पर परिजन शव लाए और मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद सोमवार को मृतक की पत्नी रतन की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर घोड़ी तेजपुर चौकी प्रभारी कृष्णपालसिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।