पुलिस के अनुसार प्रकरण में हाल मदारेश्वर क्षेत्र की रजा कॉलोनी पीहर में निवासरत अफसाना खानम ने सवीना, उदयपुर निवासी पति मोहम्मद सईद खान और उसके पिता अब्दुल लतीफ के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी शादी 1 अक्टूबर, 2023 को बांसवाड़ा में सामूहिक निकाह कार्यक्रम में कराई गई। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद पति और ससुर दहेज को लेकर प्रताडि़त करने लगे।
इस बीच, पता चला कि पति पहले दो शादियां कर चुका है। उनके तीन बच्चे हैं। धोखे में रखकर उसने तीसरी शादी रचाई। पति और ससुर की प्रताडऩा से परेशान होकर एक साल बारह दिन बाद ही उसे मजबूरन पीहर आकर आना पड़ा। इस पर पति ने फोन कर उसे धमकाया और पिछले दिनों यह बताते हुए कि वह तीसरा निकाह कर रहा है, फोन पर तीन बार तलाक बोल दिया।
मामले में कानूनी कार्रवाई के आग्रह पर पुलिस ने केस दर्ज किया। तहकीकात महिला थानाधिकारी खुशबू कर रही हैं।