scriptलाइट चालू करने स्विच पर लगाया हाथ, करंट से 12 साल के बच्चे की मौत | Patrika News
बांसवाड़ा

लाइट चालू करने स्विच पर लगाया हाथ, करंट से 12 साल के बच्चे की मौत

राजतालाब थानांतर्गत भवानपुरा में 12 साल के मासूम की कच्चे मकान में करंट लगने से मौत हो गई। उसकी चीख सुनकर परिजन दौड़े और एमजी अस्पताल लाए।

बांसवाड़ाAug 20, 2025 / 04:22 pm

Santosh Trivedi

रेलवे कोचिंग डिपो हादसा! सफाई के दौरान ओएचई करंट की चपेट में आया युवक, इंचार्ज पर FIR दर्ज(photo-patrika)

रेलवे कोचिंग डिपो हादसा! सफाई के दौरान ओएचई करंट की चपेट में आया युवक, इंचार्ज पर FIR दर्ज(photo-patrika)

बांसवाड़ा. राजतालाब थानांतर्गत भवानपुरा में 12 साल के मासूम की कच्चे मकान में करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना यहां वेलजी पुत्र केसू खराड़ी के कच्चे मकान पर हुई। इस दौरान वेलजी अपने ससुराल गया हुआ था, जबकि परिजन दूसरे मकान पर थे। उसका 12 वर्षीय बेटा आकाश दोपहर बाद स्कूल से आया। यहां घर में उसे अचानक करंट लगा और बेसुध हो गया।

चीख सुनकर परिजन दौड़े परिजन

उसकी चीख सुनकर परिजन दौड़े और एमजी अस्पताल लाए। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले पर मर्ग दर्ज कर शाम को एसआई गंगाराम ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। इससे पहले तेजपुर में सोमवार को घर में ही करंट से 55 वर्षीया कंकू पत्नी शिवनाथ रावल की मृत्यु पर दूसरे दिन हैड कांस्टेबल दशरथसिंह ने कार्रवाई की।

पत्नी खेत पर काम करने गई थी

इसे लेकर रावल ने रिपोर्ट में बताया कि पत्नी खेत पर काम करने गई थी, जहां बारिश में भीगकर घर लौटी। भीतर अंधेरा था तो उसने लाइट चालू करने हाथ बढ़ाया, तभी करंट लगा और वहीं ढेर हो गई। एमजी अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

Hindi News / Banswara / लाइट चालू करने स्विच पर लगाया हाथ, करंट से 12 साल के बच्चे की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो