मामला बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के रीगा गांव का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हबीब का 2021 में निकाह हुआ था. हबीब के 2 बेटियां हैं। दो साल की रुजीना और एक साल की रिफत। हबीब गांव में ही रहकर किराए पर एक दुकान चलाता था.
अब आइए जानते हैं वीडियो में हबीब ने क्या कहा…
हबीब ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। हबीब ने कहा कि, ‘मैं मर रहा हूं लेकिन लौटकर जरूर आऊंगा. मेरी आत्महत्या की जिम्मेदार पत्नी, सास और मेरा साला है। मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसने…। मेरी गुजारिश है मेरे भाई और माता-पिता से किसी भी तरह की कोई पूछताछ न की जाए, जो भी सजा देनी है वह मेरे सास, पत्नी और साले को दी जाए।’
चारपाई पर पड़ा मिला शव
हबीब का शव चारपाई पर पड़ा मिला। उसने खुद को माथे पर गोली मारी। हबीब के सीने पर तमंचा रखा हुआ मिला। हबीब ने अपने वीडियो मे बताया कि उसने यह तमंचा अपने शराबी दोस्तों से खरीदा था। शुक्रवार सुबह हबीब के किसी रिश्तेदार ने उसके वीडियो के बारे में उसके पिता को जानकारी दी। पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। यह भी पढ़ें :
यूपी के आगरा में बड़ी वारदात, दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर शोरूम लूटा, ज्वेलर्स के सीने पर मारी गोली 4 भाइयों में सबसे छोटा था हबीब
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हबीब 4 भाइयों में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई इस्लाम मुंबई में रहता है। रफीक रायपुर में काम करता है और सफीक सऊदी में रहता है।