Balrampur News:
बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का नियमित निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के निर्देश लगातार दे रहे हैं। इसके बाद भी शिकायतों के निस्तारण में काफी संख्या में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। अप्रैल माह की मूल्यांकन रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कतिपय अधिकारियों द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में कोई रूचि नहीं ली जा रही है। एवं प्रकरणों का सरसरी तौर पर निस्तारण कर दिया जा रहा है। यह स्थिति अत्यन्त गम्भीर है। जबकि इस सम्बन्ध में नियमित बैठक कर आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के शिकायतकर्ता से वार्ता करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया जाता रहा है।
इन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर मांगा जवाब
अधिशासी अभियन्ता विद्युत बलरामपुर ,उप जिलाधिकारी तुलसीपुर ,अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-3 बलरामपुर , उप जिलाधिकारी उतरौला , अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका बलरामपुर,बाल विकास परियोजना अधिकारी रेहरा बाज़ार ,तहसीलदार तुलसीपुर,बाल विकास परियोजना अधिकारी हरैया सतघरवा, बाल विकास परियोजना अधिकारी गैसड़ी,अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत गैसड़ी , प्रभारी चिकित्साधिकारी अधीक्षक पीएच सीसीएचसी उतरौला , उप जिलाधिकारी बलरामपुर , बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीदत्तगंज , अधिशासी अभियंता (यांत्रिकी) बलरामपुर , अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत पालिका पचपेड़वा को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं। उक्त सभी अधिकारी अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। समुचित जवाब न मिलने पर कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जाएगा पत्र
डीएम ने कहा कि समुचित जवाब न प्राप्त होने पर सभी के खिलाफ अतिमहत्त्वपूर्ण कार्यक्रम आईजीआरएस में प्राप्त संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किये जाने, आवेदकों द्वारा निस्तारण पर असतुष्ट फीडबैकं दिये जाने एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन न किये जाने के सम्बन्ध में शासन को कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा।