scriptDogs attack: नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, CSF जवान की मासूम बेटी समेत 8 लोगों को काटा | Dogs attack: Terror of stray dogs, 8 people injured | Patrika News
बलरामपुर

Dogs attack: नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, CSF जवान की मासूम बेटी समेत 8 लोगों को काटा

Dogs attack: 2 वर्षीय मासूम बालिका के गर्दन में बन गया गहरा घाव, 4 बच्चे हमले में घायल, कुत्तों ने एक ही दिन में कई लोगों पर किया हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बलरामपुरJul 09, 2025 / 05:40 pm

rampravesh vishwakarma

Dogs attack

2 innocent children injured in dogs attack (Photo- Patrika)

रामानुजगंज. आवारा श्वानों के आतंक से रामानुजनगंज में दहशत का माहौल है। श्वानों ने मंगलवार को 2 वर्ष के मासूम सहित 8 से अधिक लोगों को काटकर (Dogs attack) जख्मी कर दिया। सबसे खतरनाक तरीके से श्वान ने 2 वर्षीय मासूम बालिका के गर्दन में काट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों को 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज लाया गया। यहां सभी का प्राथमिक इलाज हुआ।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को एक श्वान के आतंक (Dogs attack) से सभी लोग सहम गए। 12 बटालियन मुख्यालय में श्वान ने घुसकर बटालियन परिवार के 2 वर्षीय मासूम अनीशा सांडिल्य पिता जयप्रकाश के गर्दन में काट लिया।
वहीं आयुष पिता रामप्रताप उम्र 5 वर्ष व आकाश निराला पिता नरेश निराला उम्र 30 वर्ष को भी काट कर घायल कर दिया। सागर गैस एजेंसी में कार्य करने वाले सूरज अग्रवाल पानी पीने जा रहे थे, इसी दौरान श्वान द्वारा उन्हें काट (Dogs attack) लिया गया। वहीं वार्ड क्रमांक 13 के विजय रवि उम्र 50 वर्ष को भी श्वान ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Dogs attack
Dogs
वार्ड क्रमांक 13 के ही संतोष ठाकुर की 9 वर्षीय बालिका हिमांशी ठाकुर को श्वान ने काटकर जख्मी कर दिया। शंकरगढ़ से जिला न्यायालय में पेशी में आए ग्रामीण को भी एक श्वान ने (Dogs attack) काट लिया। एक अन्य घटना में स्कूल से जा रहे बच्चे को भी बुरे तरीके से काटकर घायल कर दिया। सभी घायलों का इलाज 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा है।

Dogs attack: सबसे अधिक शिकार हो रहे हैं बच्चे

कुत्तों के हमले (Dogs attack) के शिकार सर्वाधिक छोटे बच्चे हो रहे हैं। मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक लोगों को श्वानों ने काटा, जिसमें 4 बच्चे शामिल हैं। बच्चों को काफी दर्दनाक तरीके से श्वानों ने काटा है। उनके शरीर में जगह-जगह जख्म के गहरे निशान हो गए हैं।

Hindi News / Balrampur / Dogs attack: नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, CSF जवान की मासूम बेटी समेत 8 लोगों को काटा

ट्रेंडिंग वीडियो