scriptCG News: रेत बिचौलिए ने ट्रैक्टर से आरक्षक को कुचला, मौके पर मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड | CG News: Station incharge suspended after constable dies in tractor accident | Patrika News
बलरामपुर

CG News: रेत बिचौलिए ने ट्रैक्टर से आरक्षक को कुचला, मौके पर मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड

CG News: आरक्षक को अवैध रेत खनन में संलग्न ट्रैक्टर सवार द्वारा टक्कर मारी गई थी जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

बलरामपुरMay 13, 2025 / 08:33 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: रेत बिचौलिए ने ट्रैक्टर से आरक्षक को कुचला, मौके पर मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड
CG News: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल थाना अंतर्गत ग्राम लिबरा में रविवार की देररात रेत का अवैध खनन कर ट्रैक्टरों से भाग रहे बिचौलियों को पकड़ने संयुक्त टीम पहुंची थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर को रोकने के दौरान रेत बिचौलिए द्वारा वाहन चढ़ा देने से आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया, अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में आईजी ने सनावल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।

CG News: यहां जानें पूरा मामला…

सनवाल थाना क्षेत्र के ग्राम कुशफर में वन भूमि पर अतिक्रमण की सूचना मिलने पर रात 11 बजे कार्रवाई करने वन विभाग की टीम के साथ सनावल थाना के चार आरक्षक मौके पर गए थे। यहां जब्ती, पंचनामा सहित अन्य कार्रवाई कर वापस आने के दौरान ग्राम लिबरा कन्हर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे रेत बिचौलिए पुलिस को देखकर ट्रैक्टर ले कर भागने लगे।
इस दौरान आरक्षक शिववचन सिंह (40) द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई। इसी दौरान एक ट्रैक्टर पर सवार रेत बिचौलिया शिववचन सिंह को वाहन से टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। इससे आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर तत्काल सनावल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडे मौके पर पहुंचे। आरक्षक को इलाज के लिए रामानुजगंज लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

CG News: रेत माफियाओं की मौज, बिना नंबर प्लेट धड़ल्ले से दौड़ रहे ट्रैक्टर, प्रशासन और खनिज विभाग मौन

होनहार था शिववचन

रामचंद्रपुर विकासखंड का ग्राम धमनी एक समय में घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुआ करता था। काफी संघर्षों से शिववचन ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी। वह पढ़ाई के साथ साथ दौडऩे में भी बहुत माहिर था, प्रदेश स्तर पर मैराथन दौड़ में उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। शिववचन की गिनती होनहार आरक्षकों में होती थी।

थाना प्रभारी निलंबित

CG News: सरगुजा रेंज आईजी दीपक झा ने बताया कि ग्राम लिबरा में यह घटना हुई है। आरक्षक को अवैध रेत खनन में संलग्न ट्रैक्टर सवार द्वारा टक्कर मारी गई थी जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर सनावल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। रेत खनन करने वाले झारखंड के थे या छत्तीसगढ़ के, इसकी जांच जारी है। वहीं पुलिस अधीक्षक बेंकर वैभव ने भी कहा कि जांच जारी है, जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Hindi News / Balrampur / CG News: रेत बिचौलिए ने ट्रैक्टर से आरक्षक को कुचला, मौके पर मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो