scriptCattle smuggling: मवेशियों से भरे पिकअप को पायलेटिंग कर ले जा रहा था कार सवार, दोनों को पुलिस ने पकड़ा | Cattle smuggling: car rider was piloting a pickup full of cattle | Patrika News
बलरामपुर

Cattle smuggling: मवेशियों से भरे पिकअप को पायलेटिंग कर ले जा रहा था कार सवार, दोनों को पुलिस ने पकड़ा

Cattle smuggling: मवेशियों को ले जा रहे अन्य तस्कर हो गए फरार, पुलिस ने कार चालक को झारखंड से कार समेत दबोचा, 6 नग मवेशी भी बरामद

बलरामपुरApr 29, 2025 / 08:42 pm

rampravesh vishwakarma

Cattle smuggling: मवेशियों से भरे पिकअप को पायलेटिंग कर ले जा रहा था कार सवार, दोनों को पुलिस ने पकड़ा

Cattle smuggler arrested

बलरामपुर। बलरामपुर कोतवाली पुलिस ने 28 अप्रैल की रात घेराबंदी कर मवेशी तस्करी (Cattle smuggling) में शामिल दो वाहनों को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। पकड़ा गया आरोपी कार चलाते हुए मवेशियों से भरे पिकअप वाहन को पायलेटिंग कर ले जा रहा था।

संबंधित खबरें

बलरामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक भापेंद्र साहू को 28 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि झारखंड के पशु तस्कर रात्रि में जिला सूरजपुर के प्रतापपुर क्षेत्र से पिकअप वाहन में गाय और बैलों को भरकर (Cattle smuggling) झारखंड ले जाने वाले हैं। इस पर पुलिस टीमें संभावित रास्ते पर तैनात थीं।
इसी बीच देर रात लगभग 2 बजे एक कार थाना बलरामपुर के सामने लगे नाका पॉइंट में पहुची, जो पुलिस टीम को देखकर स्टॉपर को ठोकर मारकर रामानुजगंज की ओर भाग (Cattle smuggling) निकली। इसका नाकेबंदी में लगी टीम द्वारा पीछा किया गया।
इसी दौरान उक्त कार के पीछे-पीछे आ रहा पिकअप वाहन (Cattle smuggling) भी पुलिस की उपस्थिति देखकर वापस अम्बिकापुर की ओर भागने लगा। इसका दूसरी पुलिस टीम द्वारा तत्काल पीछा किया गया। इसी दौरान पिकअप चालक अपना वाहन दलधोवा चौक से ग्राम तरकाखांड़ की ओर ले जाकर मंजुरमहुआ जंगल में पहाड़ी के नीचे उतारकर छिपा दिया, फिर भाग निकला।
यह भी पढ़ें

Brutally beaten: Video: पुलिस बोली- कबूल करो कि तुमलोगों ने ही रुपए चुराए हैं! फिर सास-बहू की बेरहमी से की पिटाई, शरीर पर पड़े निशान

Cattle smuggling: पिकअप में मिले 6 नग मवेशी

पीछे से पहुंची पुलिस टीम ने इस वाहन क्रमांक जेएच 19 डी 0833 को जब्त कर तलाशी ली तो 6 नग बैलों को रस्सी से बांधकर क्रूरतापूर्ण (Cattle smuggling) तरीके से ठूस-ठूस कर रखा गया था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी बैलों को सुरक्षित बाहर निकाला।
कार्रवाई में थाना प्रभारी भापेंद्र साहू, किरणेश्वर सिंह, राधेश्याम विश्वकर्मा, सीपक शर्मा, नागेन्द्र पांडे, महेंद्र गुप्ता, सचिन्द्र सिंह, कुलदीप केरकेट्टा, फ्रांसिस लकड़ा, नगर सैनिक आनंद व बजरंग दल की स्थानीय इकाई के युवा सदस्य सक्रिय रहे।
यह भी पढ़ें

Huge road accident: सडक़ हादसे में बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत, रातभर पड़ा रहा शव, ऑर्केस्ट्रा देखकर लौटते समय पेड़ से टकराए

इस स्थान से पकड़ाया कार चालक

मवेशियों से भरे पिकअप वाहन (Cattle smuggling) को पायलेटिंग करते हुए ले जा रहे कार क्रमांक जेएच 01 एफजी 4436 को पुलिस टीम ने सेमली मोड़ जिला पंचायत के पीछे से चालक शमसेर आलम पिता मुश्ताक अंसारी 25 वर्ष निवासी ग्राम खपरा, थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड सहित पकड़ लिया।
आरोपी ने पूछताछ में अन्य तस्करों (Cattle smuggling) के फरार हो जाने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने आरोपी शमसेर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Hindi News / Balrampur / Cattle smuggling: मवेशियों से भरे पिकअप को पायलेटिंग कर ले जा रहा था कार सवार, दोनों को पुलिस ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो