scriptCG News: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1619 नग घरेलु गैस सिलेंडर जब्त | CG News: Food department confiscated 1619 domestic gas cylinders | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1619 नग घरेलु गैस सिलेंडर जब्त

CG News: इस प्रकार की गतिविधियों से एक और जहां जान माल की सुरक्षा खतरे में पड़ी हुई है, वहीं लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए बेवजह किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है।

बलोदा बाज़ारJul 18, 2025 / 10:13 am

Laxmi Vishwakarma

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई (Photo source- Patrika)

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई (Photo source- Patrika)

CG News: कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा जिले में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर भण्डारण व विक्रय पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में दबिश देकर भरे हुए 41 नग और 1578 खाली घरेलु गैस सिलेंडर जब्त किया है। जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डर भण्डारण कर अधिक दाम में विक्रय करने के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस पर जिला मुख्यालय में जांच अभियान चलाया गया।

CG News: महीनों इंतजार के बाद भी नहीं मिल पाता

इस दौरान हीरा सेल्स (हीरा किचन) से 2 भरे हुए और 3 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर और अवैध रूप से रखे हुए 19 नग उपभोक्ता गैस कार्ड, 4 नग सबकिप्सन वाउचर, 20 नग प्रेशर गैस रेगुलेटर का जब्त किया गया है। वहीं बलेश्वरी गैस एजेंसी बलौदा बाजार के विरुद्ध उपभोक्ताओं से गैस सिलेण्डर डिलिवरी एवं उपलब्धता के संबंध में नियमित शिकायत प्राप्त हो रही थी।
बलेश्वरी गैस एजेंसी के जांच में अनियमितता पाए जाने पर भरे हुए 39 नग घरेलू गैस सिलेण्डर, 1575 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर को जब्त कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई।
कार्रवाई के दौरान सहायक खाद्य अधिकारी विजय कुमार किरण, लक्ष्मण कश्यप, खाद्य निरीक्षक कमलनारायण साहू एवं बलौदा बाजार तहसीलदार राजू पटेल उपस्थित थे। बलौदाबाजार में एक और जहां घरेलू उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर घर पहुंच सेवा के माध्यम से महीनों इंतजार के बाद भी नहीं मिल पाता।

खुलेआम गैस रिफलिंग भी

CG News: वहीं दूसरी ओर नगर के इकलौते मुख्य मार्ग के ठेले, खोमचे और स्ट्रीट फूड वालों में से अधिकांश लोगों को कमर्शियल गैस सिलेंडर की बजाय घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है। यही स्थिति नगर के कुछ होटलों की भी है, जहां धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडर के माध्यम से कार्य किया जा रहा है।
नगर के कई इलाके तो ऐसे हैं जहां खुलेआम मशीन के जरिए एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर की रिफलिंग की जाती है। इस प्रकार की गतिविधियों से एक और जहां जान माल की सुरक्षा खतरे में पड़ी हुई है, वहीं लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए बेवजह किल्लतों का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1619 नग घरेलु गैस सिलेंडर जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो