scriptCG Crime: मोबाइल को लेकर विवाद, तीन युवकों ने मिलकर एक की कर दी हत्या | Dispute over mobile, three youths together killed one person | Patrika News
बालोद

CG Crime: मोबाइल को लेकर विवाद, तीन युवकों ने मिलकर एक की कर दी हत्या

CG Crime: पुरानी रंजिश को लेकर पास में पड़े लकड़ी के मुंठ से प्रीतराम के जबड़ा में जोरदार प्रहार करने पर कर दिया। प्रीतराम का खून निकलने लगा और वह जमीन में बैठ गया।

बालोदJul 10, 2025 / 12:59 pm

Love Sonkar

CG Crime: मोबाइल को लेकर विवाद, तीन युवकों ने मिलकर एक की कर दी हत्या

तीन युवकों ने मिलकर एक की कर दी हत्या (Photo Patrika)

CG Crime: डौंडी पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। धारा 103, 3 (5), बीएनएस के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी हीराराम गोटा उम्र 57 वर्ष, साकिन चिहरो थाना डौंडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा प्रीतराम गोटा उम्र 22 वर्ष है। खेती किसानी का काम करता है। 7 जुलाई को दोपहर 3 बजे प्रीतराम के मोबाइल में गांव के भूपेश का फोन आया तो लड़का घर में मोबाइल को छोड़कर निकल गया। रात तक घर नहीं आया। तब उन्होंने खोजबीन की। दूसरे दिन 8 जुलाई को सुबह 6 बजे उन्होंने गांव के रितुराज मरकाम से पूछताछ की।
उसने बताया कि बीती रात 7-8 बजे प्रीतराम को मनोज बरिहा, रूपेंद्र कुमार सलाम के साथ बांध की तरफ देखा था। इसके बाद वहां खोजने गए। बांध से कुछ दूरी पर मंशाराम मंडावी के भर्री खेत में प्रीतराम मृत अवस्था में मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों को शंका हुई कि तीनों युवकों ने प्रीतराम की लाठी पत्थर से मारकर हत्या की।
पुलिस ने संदेहियों से की पूछताछ

पुलिस ने संदेहियों मनोज बरिहा, रूपेन्द कुमार सलाम, रीतुराज मरकाम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस को बताया कि प्रीतराम ने कहा कि बांध में मछली पकड़ने जाल खेला हूं, बांध तरफ छोड़ दो। इसके बाद चारों एक मोटरसाइकिलसे बांध तरफ गए। बांध के पहले मंशाराम के भर्री खेत में रूपेन्द्र सलाम के मोबाइल से मनोज बरिहा किसी से बातचीत कर रहा था, जिसे रूपेन्द्र सलाम टोकते हुए मोबाइल मांगा। इस पर रूपेंद्र सलाम, मनोज बरिहा, प्रीतराम आपस में मारपीट करने लगे। रितुराज बीच बचाव करते हुए मनोज बरिहा एवं प्रीतराम से मारपीट की।
आपस में मारपीट कर हत्या कर दी

नाराज होकर प्रीतराम ने रितुराज मरकाम से मारपीट शुरू कर दी। मनोज बरिहा एवं रूपेन्द्र सलाम रितुराज के साथ मिलकर प्रीतराम गोटा से मारपीट करने लगे। रितुराज ने पुरानी रंजिश को लेकर पास में पड़े लकड़ी के मुंठ से प्रीतराम के जबड़ा में जोरदार प्रहार करने पर कर दिया। प्रीतराम का खून निकलने लगा और वह जमीन में बैठ गया। रितुराज ने पास के पत्थर उसे उसके ऊपर 5-6 बार हमला किया। यह देखकर मनोज एवं रूपेन्द्र भाग गए। रितुराज हत्या कर अपने घर चला गया। पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए सामान को जब्त कर लिया है।

Hindi News / Balod / CG Crime: मोबाइल को लेकर विवाद, तीन युवकों ने मिलकर एक की कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो