- भारतीय मठिया स्कूल, यदुनंदन भारती श्रीपुर सलेमपुर
- भृगु देवी पब्लिक स्कूल, चकरी घघरौली
- सरस्वती ज्ञान मंदिर, सेमरी
- महाबीर पब्लिक स्कूल, सेमरी
- लाडो पब्लिक स्कूल, घघरौली
- आर्य भट्ट इंटरनेशनल स्कूल, कुंवर जसाव
स्कूलों में मची खलबली
नोटिस की खबर फैलते ही कई स्कूलों ने अपने बोर्ड हटा दिए हैं, जबकि कुछ स्कूलों ने कक्षाओं को अंदर कमरों में संचालित करना शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग की सख्ती से प्रबंधकों में खौफ देखा जा रहा है।
शिक्षक संघ ने भी उठाई आवाज
बांसडीह रोड क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री समरजीत बहादुर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बेसिक शिक्षा विभाग से मांग की है कि ऐसे सभी स्कूलों पर कार्रवाई की जाए, जिनकी मान्यता या तो है ही नहीं या फिर वे मान्यता के दायरे से बाहर जाकर कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक की मान्यता होते हुए भी 10वीं और 12वीं तक की पढ़ाई कराई जा रही है। इसके साथ ही कॉपी, किताब, जूते-मोजे और ड्रेस की बिक्री भी की जा रही है, जो शिक्षा के मानकों के विरुद्ध है।