scriptBallia News: वेतन न मिलने से नाराज शिक्षक संघ अब करेगा आंदोलन, विभागीय सूचनाओं को प्रेषित न करने का लिया निर्णय | Patrika News
बलिया

Ballia News: वेतन न मिलने से नाराज शिक्षक संघ अब करेगा आंदोलन, विभागीय सूचनाओं को प्रेषित न करने का लिया निर्णय

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जिले में कार्यरत लगभग 10 हजार शिक्षक-कर्मचारियों के अप्रैल 2025 का वेतन भुगतान अब तक न होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बड़ा ऐलान किया है।

बलियाMay 18, 2025 / 07:22 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जिले में कार्यरत लगभग 10 हजार शिक्षक-कर्मचारियों के अप्रैल 2025 का वेतन भुगतान अब तक न होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बड़ा ऐलान किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को लिखे पत्र में संगठन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व मंत्री डॉ. राजेश पांडेय ने स्पष्ट कहा है कि यदि वेतन भुगतान की समस्या का निराकरण तत्काल नहीं हुआ तो जनपद के शिक्षक विभाग से जुड़ी समस्त सूचनाओं आदि का प्रेषण बन्द करने के लिए बाध्य होंगे।
पत्र में कहा गया है कि विगत छः माह से प्रत्येक माह वेतन के लिए शिक्षक-कर्मचारियों को अनावश्यक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल 2025 का वेतन अब तक भुगतान नहीं हो सका है। इस वजह से लगभग 10 हजार परिवारों के समक्ष सामान्य मासिक खर्च, चिकित्सकीय खर्च व सामाजिक खर्चों के साथ ही बच्चों के अन्यत्र शैक्षिक प्रवेश आदि के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है। ये परिवार अत्यन्त बदहाली का सामना कर रहे हैं। इस दशा में परिषद का शिक्षक-कर्मचारी आक्रोशित एवं दुखी हैं।

Hindi News / Ballia / Ballia News: वेतन न मिलने से नाराज शिक्षक संघ अब करेगा आंदोलन, विभागीय सूचनाओं को प्रेषित न करने का लिया निर्णय

ट्रेंडिंग वीडियो