scriptमाफिया डॉन अतीक व उसके भाई की हत्या के आरोपी का रहा है बालाघाट कनेक्शन | Patrika News
बालाघाट

माफिया डॉन अतीक व उसके भाई की हत्या के आरोपी का रहा है बालाघाट कनेक्शन

अवैध रेत कारोबार में जुड़ा था आरोपी का नाम, उस समय पुलिस की जांच में भी सामने आया था मामला

– बिना स्वीकृत घाट से गेट पास जारी कर करोड़ों रुपए की अवैध वसूली

बालाघाटApr 14, 2025 / 07:09 pm

akhilesh thakur

अवैध रेत कारोबार में जुड़ा था आरोपी का नाम, उस समय पुलिस की जांच में भी सामने आया था मामला - बिना स्वीकृत घाट से गेट पास जारी कर करोड़ों रुपए की अवैध वसूली

अवैध रेत कारोबार में जुड़ा था आरोपी का नाम, उस समय पुलिस की जांच में भी सामने आया था मामला

– बिना स्वीकृत घाट से गेट पास जारी कर करोड़ों रुपए की अवैध वसूली

बालाघाट. जिला मुख्यालय से लगे धपेरा, कुम्हारी घाट से गेट पास जारी करने वाले कौन है? यह जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। कलेक्टर के निर्देश पर जांच करने गए खनिज निरीक्षकों को गेट पास जारी करने वाले नहीं मिले, जबकि जो लोग गेट पास दिखा रहे हैं। उनका कहना है कि खनिज अमला व प्रशासन के लोग यहीं गेट पास देखकर ट्रैक्टर-ट्राली नहीं पकड़े थे।
खास है कि धपेरा व कुम्हारी घाट स्वीकृत नहीं है। इसकी पुष्टि जिला खनिज विभाग ने की है। ऐसे में उक्त घाट से प्रतिदिन 200-250 ट्रैक्टर-ट्राली से रेत निकालकर परिवहन करने वाले होली पर्व के पूर्व तक दो हजार और होली पर्व के बाद एक हजार रुपए लेकर गेट पास देते थे। ऐसा कर उन लोगों ने करोड़ों रुपए की अवैध वसूली की है। ‘पत्रिकाÓ की पड़ताल में यह मामला सामने आया है। गेट पास धपेरा पेट्रोलपंप के पास स्थित गेट सहित पांच स्थानों से जारी किया जाता था। पेट्रोलपंप के पास स्थित गेट पर प्राय: पुलिस की तैनाती रहती है।
पहली बार गेट पास का मामला बीते दिनों बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के सरकारी आवास पर ट्रैक्टर-ट्राली से आ रहे रेत को खनिज निरीक्षक मुकेश वाडिवा ने जब पकड़ा तब सामने आया। उस दिन निरीक्षक ने अन्य ट्रैक्टर-ट्राली भी पकड़े थे। इससे आक्रोशित ट्रैक्टर-ट्राली मालिक व चालक हजारों की संख्या में गेट पास लेकर कोतवाली थाना पहुंच गए। उसे दिखाकर प्रदर्शन किया और बताया कि गेट पास जारी करने वाले इसे रायल्टी बताकर देते हैं। उनका कहना था कि यदि कभी हमलोगों के वाहन पकड़े जाते थे तो उनके कॉल करने पर छूट जाते थे। उस समय कोतवाली पुलिस ने गेट पास देखकर उसे फर्जी बताया था।
इसके बाद ‘पत्रिकाÓ ने खबर प्रकाशित किया। कलेक्टर मृणाल मीना ने जांच कराई। जांच बालाघाट व लालबर्रा तह. के खनिज निरीक्षकों ने किया, जिनको गेट पास जारी करने वाले नहीं मिले। इसके बाद ‘पत्रिकाÓ टीम ने पड़ताल किया तो उक्त सहित कई चौकाने वाले मामले सामने आए।
एक ट्रैक्टर-ट्राली मालिक ने ‘पत्रिकाÓ टीम को बताया कि अप्रेल 2023 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक व उसके भाई अशरफ की हत्या हुई थी। उसकी हत्या करने वाले आरोपियों में एक का कनेक्शन बालाघाट का मिला था। बताया कि कुछ दिनों तक वह आरोपी जिले में घूम-घूम कर गेट पास जारी करता था।
उस समय किए गए पुलिस की जांच पर गौर करें तो हत्या का मुख्य आरोपी लवलेश तिवारी बालाघाट में कुछ दिन तक रहा था। वह खुद को रेत माफिया भी बताता था। सोशल मीडिया पर भी उसने ऐसी जानकारी अपडेट कर रखी थी।
जिले के सारे रेत खदान हैं निष्क्रिय वर्तमान समय में जिले के सारे रेत खदान निष्क्रिय है। इसका खुलासा दो अप्रेल को ‘पत्रिकाÓ में ‘रेत का घाट स्वीकृत ही नहीं कौन कर रहा गेट पास जारीÓ शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद जांच करने पहुंची खनिज विभाग की टीम की रिपोर्ट से हुआ है। टीम ने जांच के दौरान डंप रेत जब्त किया है। टीम की जांच रिपोर्ट पर गौर करें तो तीन ट्रैक्टर-ट्राली रेत भी परिवहन करते हुए पकड़ा गया है, लेकिन चालक के पास गेट पास नहीं मिला। जांच के दौरान भी गेट पास जारी करने वाले टीम को नहीं मिले हैं। कुम्हारी व धपेरा घाट पर टीम पहुंची, लेकिन वहां भी उनको कोई रेत खनन करते नहीं मिला है।

Hindi News / Balaghat / माफिया डॉन अतीक व उसके भाई की हत्या के आरोपी का रहा है बालाघाट कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो