scriptRail News: अब वाराणसी इंटरसिटी व दो डेमू ट्रेन नानपारा तक चलेगी, इस रूट पर ट्रेनों के संचालन का समय बदला | Patrika News
बहराइच

Rail News: अब वाराणसी इंटरसिटी व दो डेमू ट्रेन नानपारा तक चलेगी, इस रूट पर ट्रेनों के संचालन का समय बदला

Rail News: अब वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन के साथ दो डेमू ट्रेनों का संचालन नानपारा तक किया जाएगा। यह ट्रेन 20 जुलाई से चलेगी। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के समय सारणी में संशोधन किया गया है।

बहराइचJul 18, 2025 / 08:31 pm

Mahendra Tiwari

Rail News

ट्रेन की सांकेतिक फोटो सोर्स पत्रिका

Rail News: रेलवे प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक एक्सप्रेस ट्रेन और दो डेमू ट्रेनों का विस्तार नानपारा तक कर दिया है। इस रूट पर बीते दो वर्षों से आमान परिवर्तन के कारण ट्रेन सेवाएं स्थगित थीं। बहराइच से नानपारा और फिर नानपारा से नेपालगंज रोड तक आमान परिवर्तन का कार्य दो चरणों में पूरा किया गया।
Rail News: निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, अब 14213 वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस को नानपारा तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह ट्रेन वाराणसी से चलकर गोंडा तक सीमित थी। फिर इसका विस्तार बहराइच तक किया गया था। अब यह नानपारा तक यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी। इस निर्णय से नानपारा और आस-पास के लोगों को सीधे ट्रेन सुविधा का लाभ मिलेगा। और क्षेत्रीय यातायात भी बेहतर होगा।

20 जुलाई से बहराइच होते हुए नानपारा तक दौड़ेगी की ट्रेन

बहराइच नानपारा रेल खंड में अमान परिवर्तन के बाद 20 जुलाई 2025 से गाड़ी संख्या 75109 / 75110 गाड़ी संख्या 75111/ 75112 एवं 14213 /14214 का मार्ग विस्तार बहराइच से नानपारा तक कर दिया गया है। जिसके फलस्वरुप गाड़ी संख्या 14213 अब वाराणसी से बहराइच होते हुए नानपारा तक संचालित की जाएगी।

जाने संशोधित समय सारणी

जिसका संशोधित समय सारणी के अनुसार बहराइच में आगमन 21:32 बजे होगा तथा प्रस्थान 21:37 बजे होगा तथा यह गाड़ी नानपारा 22:40 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14214 नानपारा – वाराणसी एक्सप्रेस नानपारा से प्रातः 4:20 बजे पर प्रस्थान करेगी। तथा बहराइच प्रातः 5:05 बजे पहुंचकर 5:10 बजे पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

अब नानपारा तक चलेगी दो डेमू ट्रेन

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 75109 गोंडा- बहराइच डेमू ट्रेन अब नानपारा तक संचालित की जाएगी। जिसका संशोधित समय सारणी के अनुसार गोंडा से प्रातः 5 बजे प्रस्थान होगा , बहराइच में आगमन 6:25 पर होगा तथा प्रस्थान 6:30 पर होगा। इसका आगमन नानपारा में प्रातः 7:20 पर होगा । इसी प्रकार वापसी में यह गाड़ी संख्या 75110 नानपारा से प्रातः 7:50 पर छूटेगी। तथा बहराइच प्रातः 8:40 पर पहुंचकर 8:45 बजे प्रस्थान कर गोंडा प्रातः 10 बजे पहुंचेगी ।

रिसिया और मटेरा स्टेशनों पर हुआ स्टॉपेज

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 75111 गोंडा- नानपारा डेमू ट्रेन संशोधित समय सारणी के अनुसार दोपहर में गोंडा से 12:30 बजे प्रस्थान कर 13:45 पर बहराइच पहुंचकर 13:50 पर बहराइच से छूटेगी तथा इसका आगमन नानपारा में 14:50 पर होगा । इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 75112 नानपारा -गोंडा डेमू ट्रेन नानपारा से दोपहर में 15:30 पर छूटेगी तथा बहराइच 16:12 बजे पहुंचकर 16:17 बजे प्रस्थान कर 17:50 बजे गोंडा स्टेशन पहुंचेगी। यह दोनों जोड़ी डेमू ट्रेनों का स्टॉपेज रिसिया और मटेरा स्टेशन पर भी दिया गया है।

Hindi News / Bahraich / Rail News: अब वाराणसी इंटरसिटी व दो डेमू ट्रेन नानपारा तक चलेगी, इस रूट पर ट्रेनों के संचालन का समय बदला

ट्रेंडिंग वीडियो