scriptबहराइच में दर्दनाक हादसा…करंट से चिपकी मां को बचाने गया बेटा भी मौत का शिकार, दो मौतों से परिवार में मचा कोहराम | Painful accident in Bahraich… Son who went to save his mother who was stuck to the current also died, two deaths caused chaos in the whole family | Patrika News
बहराइच

बहराइच में दर्दनाक हादसा…करंट से चिपकी मां को बचाने गया बेटा भी मौत का शिकार, दो मौतों से परिवार में मचा कोहराम

बहराइच जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इन दोनों को बचाने गया एक अन्य व्यक्ति बाल बाल मौत के आगोश से बच गया। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

बहराइचMay 27, 2025 / 02:12 am

anoop shukla

सोमवार शाम बहराइच जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नवाबगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत गोविंदपुर पंडित के मजरा पंडित पुरवा में शाम 5 बजे के करीब टिन शेड में करंट उतरने से मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया, पड़ोसियों के चीख पुकार से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान हासमा बेगम और बेटे सलमान के रूप में हुई है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

मुठभेड़ के बाद शहीद कांस्टेबल सौरभ को श्रद्धांजलि, पुलिस आयुक्त ने अपने वेतन से की 1 लाख की मदद

करंट के चपेट में आई मां को बचाने गया बेटा भी हुआ शिकार

करंट उतरने के दौरान वहां मौजूद रहा संतराम ने बताया कि हासमा बेगम घटना के समय टिन शेड में लगे पाइप से चिपक गईं। उन्हें बचाने के लिए संतराम और सलमान दोनों आगे बढ़े। दोनों ने हासमा बेगम को पाइप से छुड़ाने की कोशिश की। इसी दौरान करंट के झटके से संतराम दूर जा गिरा और बच गया। लेकिन हासमा बेगम और सलमान की मौके पर ही मौत हो गई।

मुंबई में काम करता था सलमान, मौत खींच लाई उसे घर

सलमान मुंबई में प्राइवेट काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह घर आया था। मां,बेटे की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया। बता दें कि मृतका का पति और तीन बेटे आरओ पानी सप्लाई का काम करते। सोमवार के मनहूस दिन मां और बेटे की मौत के बाद घर परिजनों में कोहराम मच गया है। करंट लगने से हुई दो मौतों की खबर फैलते ही आसपास से भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रमाशंकर यादव मौके पर पहुंचे। SDM नानपारा लाल धर सिंह यादव और CO नानपारा प्रदुमन सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मां और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / Bahraich / बहराइच में दर्दनाक हादसा…करंट से चिपकी मां को बचाने गया बेटा भी मौत का शिकार, दो मौतों से परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो