scriptबगरू में लुटेरों की कड़ी धूप में नंगे पैर परेड, बाजार में घुमाया | Patrika News
बगरू

बगरू में लुटेरों की कड़ी धूप में नंगे पैर परेड, बाजार में घुमाया

आरोपियों से कराई घटनास्थल की तस्दीक, पुलिस का स्वागत

बगरूApr 27, 2025 / 10:23 pm

Kashyap Avasthi

आरोपियों से कराई घटनास्थल की तस्दीक

आरोपियों से कराई घटनास्थल की तस्दीक

जयपुर. बगरू कस्बे के जुगल बाजार में ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की वारदात के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों की रविवार को भारी जाप्ते के बीच करीब आधे घंटे तक कड़ी धूप में नंगे पैर पुलिस ने परेड़ कराई। इस दौरान आरोपियों से घटनास्थल की तस्दीक भी कार्रवाई गई। स्थानीय व्यापारियों सहित लोगों ने बदमाशों की गिरफ्तारी पर पुलिस की हौसला अफजाई के लिए स्वागत किया। व्यापारियों की मांग पर सभी बदमाशों का मुख्य बाजार में जुलूस निकाला।
जानकारी के मुताबिक ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की वारदात का खुलासा किए जाने की मांग को लेकर दिए गए धरने में व्यापारियों की यह मांग भी थी कि गिरफ्तारी के बाद बदमाशों की सरेराह परेड कराई जाए ताकि बदमाशों को पुलिस के भय का संदेश मिले। रविवार सुबह 11 बजे बदमाशों की परेड कराए जाने की सूचना मिलते ही बाजार में लोग एकत्र हो गए। जैसे ही स्थानीय पुलिस भारी जाप्ते के बीच लुटेरों को बगरू के बस स्टैंड लेकर पहुंची तो वहां मौजूद भारी संख्या में व्यापारियों व लोगों की भीड़ लग गई। जहां तीनों आरोपियों को पुलिस की गाड़ी से नंगे पैर चोटिल बदमाशों को सजा के रूप में परेड कराई। लोग पुलिस के समर्थन में नारे लगाते हुए साथ चल पड़े।
व्यापार मंडल ने किया पुलिस का स्वागत
इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां बदमाशों से घटनास्थल तस्दीक की कार्रवाई गई। हैड कांस्टेबल दिनेश शर्मा ने एक आरोपी से घटनास्थल की रैकी के बारे में पूछा तो उसने गलियों की तरफ इशारा किया। पुलिस का बगरू नगर व्यापार मण्डल की ओर से स्वागत किया गया। इसके बाद नेहरु बाजार होकर बदमाशों को थाने ले जाया गया। ज्ञात रहे कि लुटेरों की गिरफ्तारी में बगरू थानाधिकारी दिनेश कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल दिनेश शर्मा, कांस्टेबल हंसाराम, मुकेश, रामराज, देवेंद्र, सागर व रामेश्वर की अहम भूमिका रही।

Hindi News / Bagru / बगरू में लुटेरों की कड़ी धूप में नंगे पैर परेड, बाजार में घुमाया

ट्रेंडिंग वीडियो