scriptAzamgarh News: घूस लेते लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार, नक्शा सही करने के नाम पर मांगा था 5000 घूस | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: घूस लेते लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार, नक्शा सही करने के नाम पर मांगा था 5000 घूस

लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज को एंटी करप्शन यूनिट ने शुक्रवार दोपहर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई करीब तीन बजे एसडीएम कार्यालय के पास की गई।

आजमगढ़Aug 21, 2025 / 09:32 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़

लेखपाल गिरफ्तार, Pc: पुलिस मीडिया सेल

Azamgarh News: सदर तहसील में तैनात लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज को एंटी करप्शन यूनिट ने शुक्रवार दोपहर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई करीब तीन बजे एसडीएम कार्यालय के पास की गई।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित अमित कुमार सिंह ने एंटी करप्शन यूनिट को शिकायत दी थी कि लेखपाल न्यायालय के आदेश के अनुपालन में नक्शा सही करने के लिए 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के लिए एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया।

लेखपाल ने जैसे ही लिया पैसा हो गई गिरफ्तारी

योजना के तहत पीड़ित ने जैसे ही केमिकल लगे नोट लेखपाल को दिए, पहले से मौजूद टीम ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया और थाने ले गई। कार्रवाई के दौरान तहसील परिसर में मौजूद कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन माहौल बिगड़ता देख अधिकांश लोग वहां से हट गए।
एंटी करप्शन यूनिट ने पूरे प्रकरण में दो सरकारी लोक सेवकों को गवाह बनाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लेखपाल के खिलाफ लंबे समय से रिश्वतखोरी की शिकायतें मिल रही थीं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: घूस लेते लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार, नक्शा सही करने के नाम पर मांगा था 5000 घूस

ट्रेंडिंग वीडियो