scriptBudh Margi 2025: 11 अगस्त से इन 3 राशियों की पलटेगी तकदीर, बुध का मार्गी होना देगा जबरदस्त फायदा | Budh Margi gochar effects on libra scorpi gemini | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Budh Margi 2025: 11 अगस्त से इन 3 राशियों की पलटेगी तकदीर, बुध का मार्गी होना देगा जबरदस्त फायदा

Budh Margi 2025: बुध ग्रह 11 अगस्त को कर्क राशि में मार्गी हो रहे हैं, जिसका असर सभी राशियों पर दिखेगा। खासतौर पर इन 3 राशि वालों के लिए यह समय सौभाग्यशाली हो सकता है। इस दौरान करियर, व्यापार और धन के मामलों में अच्छे बदलाव और लाभ के योग बन रहे हैं।

भारतAug 05, 2025 / 06:29 pm

Dimple Yadav

Budh MargiBudh Margi

Budh Margi

Budh Margi 2025: वैदिक पंचांग के मुताबिक, ग्रहों के राजकुमार माने जाने वाले बुध ग्रह 11 अगस्त को कर्क राशि में मार्गी हो रहे हैं। बुध की चाल में हुआ यह बदलाव ज्योतिष अनुसार बहुत अहम होता है, क्योंकि इसका सीधा असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है। लेकिन इस बार 3 राशियों की किस्मत खास तौर पर चमक सकती है। इन राशियों के लोगों को करियर, व्यापार और धन के मामले में खास फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं वो कौन सी भाग्यशाली राशियां हैं।

तुला राशि (Libra)

तुला राशि वालों के लिए बुध का मार्गी होना बहुत शुभ संकेत दे रहा है। क्योंकि यह ग्रह आपकी राशि से दसवें भाव (करियर-कारोबार) में सीधी चाल चलने जा रहा है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने काम का अच्छा फल मिल सकता है। प्रमोशन या किसी बड़ी कंपनी में काम करने का मौका मिल सकता है। जो लोग बिजनेस करते हैं, उनके काम में तेजी से तरक्की हो सकती है।बेरोजगार लोगों को भी नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों के लिए भी बुध ग्रह का सीधा होना कई अच्छे मौके लेकर आ सकता है। यह आपकी कुंडली के भाग्य भाव में मार्गी होगा, जिससे किस्मत का साथ मिलने लगेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं या मांगलिक कार्यों में भाग लेंगे। कोई नई शुरुआत करने के लिए यह समय बहुत बढ़िया है। समाज में सम्मान और पहचान बढ़ेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता और मनचाहा परिणाम मिल सकता है।

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि के लोगों के लिए यह समय बेहद खास साबित हो सकता है। बुध ग्रह आपकी कुंडली के दूसरे भाव में मार्गी होगा, जो धन और वाणी का भाव होता है। इस दौरान आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। जमीन-जायदाद में फायदा मिलेगा और वाहन सुख प्राप्त हो सकता है। साथ ही युवा वर्ग किसी जान-पहचान वाले की मदद से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपकी बोलने की कला लोगों को प्रभावित करेगी, जिससे सामाजिक और प्रोफेशनल लाइफ में फायदा मिलेगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Budh Margi 2025: 11 अगस्त से इन 3 राशियों की पलटेगी तकदीर, बुध का मार्गी होना देगा जबरदस्त फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो