scriptमेहंदी लगे हाथों से ‘जहर’ बांट रही थी ये महिला… | mp news Police caught a woman while smuggling smack | Patrika News
अशोकनगर

मेहंदी लगे हाथों से ‘जहर’ बांट रही थी ये महिला…

mp news: अस्पताल के सामने खुले मैदान में खड़ी थी महिला, पुलिस ने टोका तो लगाने लगी दौड़ और फिर…।

अशोकनगरMay 23, 2025 / 08:54 pm

Shailendra Sharma

ashoknagar
mp news: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक महिला को पकड़ा है। महिला स्मैक तस्कर है जिसके पास से तलाशी में पुलिस ने 70 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी कीमत करीब 5 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक जो महिला पकड़ी गई है उस पर पहले से ही 4 मामले दर्ज हैं और अब उसे स्मैक के साथ पकड़ा गया है।

मुखबिर की सूचना पर मिली कामयाबी

पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर की बोहरे कॉलोनी के पास अस्पताल के सामने एक महिला स्मैक बेचने के लिए खड़ी है। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और जब मौके पर पहुंची तो देखा कि एक महिला खुले मैदान में खड़ी थी। पुलिस जब उस महिला की ओर बढ़ी तो महिला पुलिस से बचने के लिए भागने लगी जिसे पुलिस टीम ने भागकर पकड़ा। महिला पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई जो करीब 70 ग्राम है और उसकी कीमत करीब 5 लाख रूपये है।
यह भी पढ़ें

एमपी में एक और रिश्वतखोर बाबू पकड़ाया रंगेहाथ, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..


मेहंदी लगे हाथों से बेच रही थी ‘जहर’

पकड़ी गई महिला का नाम आसमां बानो है जिसके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी और उसने अपने ब्लाउज में एक रूमाल की चेन लगी जेब में स्मैक को छिपा रखा था। पुलि ने महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में ये भी पता चला है कि महिला पर पहले से ही 4 केस दर्ज हैं।

Hindi News / Ashoknagar / मेहंदी लगे हाथों से ‘जहर’ बांट रही थी ये महिला…

ट्रेंडिंग वीडियो