एमपी में सेना पर सवाल पूछते ही मीडिया का माइक लेकर चल दिए मंत्री, Video
mp news: विकासकार्यों की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे मंत्री राकेश शुक्ला, सेना पर सवाल पूछते ही बिना जबाव दिए जाने लगे, मीडिया का माइक भी निकाला भूले…।
mp news: मध्यप्रदेश में बीते दिनों भारतीय सेना को लेकर बीजेपी नेताओं के विवादित बयान सामने आने के बाद अब सरकार के मंत्री व भाजपा नेता इसे लेकर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही वाक्या मध्यप्रदेश के अशोकनगर से सामने आया है यहां मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला जब समीक्षा बैठक लेकर निकले तो मीडिया ने उनसे सेना को लेकर सवाल पूछा तो वो बिना कोई जवाब दिए तुरंत निकल गए।
प्रदेश सरकार के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री हैं। रविवार को मंत्री राकेश शुक्ला ने अशोकनगर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के मीडिया से मंत्री बात कर रहे थे इसी दौरान मीडियाकर्मियों ने सेना को लेकर सवाल पूछा वो बिना जबाव दिए तुरंत वहां से चल दिए। जल्दबाजी में मंत्री राकेश शुक्ला ये भी भूल गए कि उनके कुर्ते पर मीडिया का कॉलर माइक लगा हुआ है। कॉलर माइक लगाकर जब मंत्री जाने लगे तो मीडिया ने माइक माइक चिल्लाया तो मंत्री रूके और माइक निकालकर दिया और निकल गए।
इससे पहले समीक्षा बैठक में मंत्री राकेश शुक्ला ने जिले की पेयजल व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। इसके साथ जिले की महत्वपूर्ण राजघाट जल परियोजना को जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए हैं। अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हुई है और मंत्री ने जरूरी निर्देश दिए हैं।