न्याय सत्याग्रह में सभी वक्ताओं ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर वार किए। पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह भी मुखर रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां आठ जिलों की पुलिस बुलाई गई है ताकि लोग हमारी सभा में न आ पाएं। मैंने ऐसी पुलिस नहीं देखी जो इतनी घबराई हुई है।
9 तारीख को उसका जन्मदिन है, कहां मनाएगा
वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सभा में बड़ा खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि जब कार्यक्रम के लिए 8 तारीख तय की जा रही थी तो मैंने जीतू से कहा कि बेचारे जयवर्धन पर तो कृपा कर, 9 तारीख को उसका जन्मदिन है, कहां मनाएगा। जीतू तो जीतू है, बोला नहीं आपको तो आना पड़ेगा, मेरी जेवी से बात हो गई। मैंने पूछा, उसने क्या कहा तो उसने कहा कि 8 तारीख तय है।
जेवी तुम जहां भी रहो कल… हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं
इतना ही नहीं, दिग्विजय सिंह ने न्याय सत्याग्रह के मंच से ही अपने पुत्र जयवर्धन सिंह को एक दिन पहले ही जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दे दीं। दिग्विजय सिंह ने कहा, जेवी तुम जहां भी रहो कल… हमारी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।