एसपी ने की पूछताछ
बुधवार की देर रात पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने स्वयं थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक ने टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन एवं उनकी टीम उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, शिवशंकर प्रजापति, संदीप साहू, महेन्द्र राठौर, विनय बैस, साइबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। एसपी ने लोगों से अपील की है कि रकम को दोगुना एवं तिगुना करने के लालच में किसी भी प्रकार के आनलाई गेमिंग एप या आनलाइन सट्टा जैसे नेटवर्क से सावधान रहें एवं इस तरह के काल आने या किसी के सम्पर्क करने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।
इंदौर से पकड़े जा चुके पांच आरोपी
कोतवाली पुलिस की टीम ने इन्दौर के प्लैटिनम पैराडाइज कालोनी में दबिश देकर पांच आरोपियों प्रवीण पण्डित निवासी ग्राम भदना जिला मधुबनी बिहार, सानित मानिकपुरी निवासी कठौतिया जिला डिण्डौरी, सारिक अली, रोहित जोशी, आकाश कटारे निवासी भिलाई छग को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 3 टेबलेट, 13 एण्ड्रायड मोबाइल, 20 सिम कार्ड, 40 पासबुक, 55 एटीएम कार्ड एवं 25000 रूपए नगदी जब्त करते हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह का सरगना कैफ खान एवं रिज़वान खान दोनों निवासी भिलाई छत्तीसगढ़ अपने साथियों के साथ पुणे (महाराष्ट्र) मेें हैं।
अधिकांश आरोपी भिलाई छग के
पुलिस टीम ने अलहो टावर बिल्डिंग पुणे (महाराष्ट्र) में दबिश देकर 6 आरोपियों दिशांत खान पिता जफर खान निवासी भिलाई छग, सुशील सिंह उइके पिता गणेशराम उइके निवासी ग्राम भेलमा टिकरी थाना कोटा जिला बिलासपुर, रूपेश बैगा पिता सालिकराम बैगा निवासी कोतमा , पुरूषोत्तम वर्मा पिता रवि वर्मा उम्र निवासी वार्ड न. 38 कोटा जिला रायपुर, युगल किशोर श्रीवास पिता देवनारायण श्रीवास उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम झरना जिला जांजगीर चांपा और रामावतार साहू पिता गोपाल साहू निवासी ग्राम पोड़ी जांजगीर चांपा छग को गिरफ्तार कर थाना अनूपपुर लाया गया।