पहला हादसा: डिडौली हाईवे पर तीन बाइक सवार कांवड़िए आपस में भिड़े
रविवार रात का पहला हादसा डिडौली गांव के पास हाईवे पर हुआ। मुरादाबाद के मुंडा पांडे इलाके के रहने वाले 17 वर्षीय हिमांशु, रामपुर के पटवाई के आकाश और संभल के असमोली निवासी विपिन, तीनों ब्रजघाट से जल लेकर वापस लौट रहे थे। हाईवे पर अचानक उनकी बाइकें आपस में टकरा गईं, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान हिमांशु ने दम तोड़ दिया। आकाश और विपिन को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
दूसरा हादसा: गजरौला के पास ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो की मौके पर मौत
दूसरा बड़ा हादसा अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में यक बगड़ी गांव के पास हुआ। यहां संभल जिले के फतेहुल्लाहगंज निवासी कांवड़िए अनिकेत, नितिन और अनुज बाइक से यात्रा कर रहे थे। उनकी बाइक तेज रफ्तार में कांवड़ियों के एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि नितिन और अनुज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिकेत गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस और प्रशासन सतर्क, शवों का कराया गया पोस्टमार्टम
दोनों ही मामलों में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी दुर्घटनाएं श्रद्धालुओं के वाहनों की आपसी टक्कर के कारण हुई हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है, ताकि आगे ऐसे हादसे न हों। जिला प्रशासन ने हाईवे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं।
नियमों का पालन करें, रफ्तार पर लगाम लगाएं
प्रशासनिक अधिकारियों ने कांवड़ियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करें, तेज रफ्तार से बचें और वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें। हर साल कांवड़ यात्रा में ऐसे हादसे बढ़ते जा रहे हैं, जो चिंता का विषय हैं।