इस हादसे में पवनदीप राजन, उनके ड्राइवर राहुल सिंह बौहर और एक अन्य साथी अजय महर घायल हो गए। तीनों उत्तराखंड के चंपावत जिले के निवासी हैं।
ड्राइवर को आई झपकी, खड़े कैंटर से टकराई कार
पुलिस के मुताबिक, गाड़ी तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे कार सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पवनदीप ICU में भर्ती, ड्राइवर की हालत नाजुक
घटना के बाद पवनदीप को परिजन नोएडा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, ड्राइवर की स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई
गजरौला थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।