scriptबुद्ध पूर्णिमा पर अमरोहा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, गंगा स्नान, यज्ञ-हवन और दान से गूंजा तीर्थनगरी ब्रजघाट | huge crowd of devotees gathered in Amroha on Buddha Purnima | Patrika News
अमरोहा

बुद्ध पूर्णिमा पर अमरोहा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, गंगा स्नान, यज्ञ-हवन और दान से गूंजा तीर्थनगरी ब्रजघाट

Buddha Purnima: अमरोहा की तीर्थनगरी ब्रजघाट में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया।

अमरोहाMay 12, 2025 / 11:40 am

Mohd Danish

बुद्ध पूर्णिमा पर अमरोहा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

बुद्ध पूर्णिमा पर अमरोहा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Buddha Purnima Amroha News: बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर अमरोहा की तीर्थनगरी ब्रजघाट में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ प्राप्त किया और घाटों पर पुरोहितों के माध्यम से यज्ञ-हवन का आयोजन भी कराया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को भोजन व कपड़े दान कर पुण्य अर्जित किया गया।

देशभर से पहुंचे श्रद्धालु

श्रद्धालु दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, नोएडा, गाजियाबाद और मुरादाबाद मंडल से बड़ी संख्या में पहुंचे। गढ़ के कच्चा घाट लठीरा, पुष्पावती पूठ और ब्रजघाट चौकी के नीचे स्थित कच्चे घाटों पर भक्तों ने स्नान किया।

पूर्णिमा का विशेष योग और सुरक्षा प्रबंध

पंडित गंगासरन शर्मा के अनुसार, पूर्णिमा तिथि रविवार रात 8:01 बजे से शुरू होकर सोमवार शाम 10:25 बजे तक रही। इस दौरान भारत-पाक तनाव को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी बरती गई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।
यह भी पढ़ें

बीमा के नाम पर मौत का खेल, दो हत्याएं कर 1 करोड़ से ज्यादा का क्लेम हड़पा, तीसरी की थी तैयारी

भारी भीड़ से यातायात प्रभावित

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते तीर्थनगरी की पार्किंग पूरी तरह भर गई। वाहन चालकों को गलियों और हाईवे के किनारे गाड़ियां खड़ी करनी पड़ीं। गंगा पुल पर डग्गामार बसों के रुकने से लंबा जाम लग गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि गंगा घाटों पर पुलिस बल तैनात है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

Hindi News / Amroha / बुद्ध पूर्णिमा पर अमरोहा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, गंगा स्नान, यज्ञ-हवन और दान से गूंजा तीर्थनगरी ब्रजघाट

ट्रेंडिंग वीडियो