scriptUnion minister Shivraj Singh Chauhan: Video: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- पूर्व कांग्रेस सरकार ने रोका गरीबों का PM आवास तो मिली हार, फूलो के धोए पैर तो हो गईं भावुक | Union Minister Shivraj Singh Chauhan | Patrika News
अंबिकापुर

Union minister Shivraj Singh Chauhan: Video: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- पूर्व कांग्रेस सरकार ने रोका गरीबों का PM आवास तो मिली हार, फूलो के धोए पैर तो हो गईं भावुक

Union minister Shivraj Singh Chauhan: पीएम आवास की सौगात देने से पूर्व हितग्राहियों के पखारे गए पांव, शिवराज सिंह चौहान बोले- अब हो रहे पक्के मकान के सपने पूरे

अंबिकापुरMay 13, 2025 / 08:34 pm

rampravesh vishwakarma

Union minister Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- पूर्व कांग्रेस सरकार ने रोका गरीबों का PM आवास तो मिली हार, फूलो के धोए पैर तो हो गईं भावुक

Union minister, CM and other ministers washed legs

अंबिकापुर. अंबिकापुर में आयोजित ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। इस दौरान राज्य भर के 51 हजार हितग्राहियों को पीएम आवास का सौगात दी गई। इससे पूर्व हितग्राहियों के पांव पखारे गए। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान (Union minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने गरीबों का पीएम आवास रोक रखा था। इसी का परिणाम है कि कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।

संबंधित खबरें

बीजपी ने पीएम आवास (Union minister Shivraj Singh Chauhan) देने का वादा किया था जो पूरा कर रही है। अब आगे नए पीएम आवास की सूची तैयार की जा रही है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त व सरगुजा प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि गरीब परिवारों के लिए पक्के मकान का सपना अब पूरा हो गया है। आने वाले समय में नए पीएम आवास के निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा किया जाएगा।
उन्होंने मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य करने वाले मजदूरों का मानदेय बढ़ाने की भी घोषणा की। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि ऐसे सौम्य मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को मिले है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर केंद्रीय मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल एक पाप किए थे, पीएम आवास योजना केंद्र भेजता था, मगर तत्कालीन सीएम उसे रोक देते थे।
Union minister Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- पूर्व कांग्रेस सरकार ने रोका गरीबों का PM आवास तो मिली हार, फूलो के धोए पैर तो हो गईं भावुक
Union Minister Shivraj Singh Chauhan in Ambikapur
इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता की हाय लगी (Union minister Shivraj Singh Chauhan) और कहां चले गए, यह सबको पता है। हम सिर्फ घोषणा नहीं करते बल्कि उसे पूरा भी करते हैं। मामा आज प्रधानमंत्री के आर्शीवाद से वादा निभाने आया है।
संबोधन के दौरान उन्होंने पीएम आवास की स्वीकृति की कॉपी सीएम को सौंपी। उन्होंने कहा कि मैं एक एलान करके जा रहा हंू कि सर्वे सूची में जिनका नाम छुटा है उन्हें भी शामिल किया जाएगा। जिनके कच्चे मकान है वो पक्के बनाए जाएंगे, क्योंकि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है।
ये भी पढ़ें: Constable crushed by tractor: अवैध रेत का खनन कर रहे रेत बिचौलिए ने ट्रैक्टर से आरक्षक को कुचला, मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड

Union minister Shivraj Singh Chauhan: अब आवास प्लस-प्लस की बारी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union minister Shivraj Singh Chauhan) दिल्ली से पीएम आवास देने आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 5 साल में गरीबों का आवास छीन लिया था। 18 लाख लोग पीएम आवास से वंचित थे। पिछले डेढ़ वर्ष में बीजेपी की सरकार ने 18 लाख पीएम आवास देने का काम किया है। इसके बाद अब आवास प्लस-प्लस चलाया जाएगा।
Union minister Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- पूर्व कांग्रेस सरकार ने रोका गरीबों का PM आवास तो मिली हार, फूलो के धोए पैर तो हो गईं भावुक
Khushiyon ki chabi

पीएम आवास के लिए खानी पड़ी थी लाठी

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मोर आवास मोर मकान (Union minister Shivraj Singh Chauhan) के लिए भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने डंडे भी खाए हैं। कांग्रेस की सरकार ने पीएम आवास रोख रखा था। इसके लिए बीजेपी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाता था तो कार्यकताओं पर डंडे भी बरसाए जाते थे। डंडे खाने वालों में हितग्राही भी शामिल हैं। चुनाव के दौरान बीजेपी ने आवास देने की बात कही थी। अब छत्तीसगढ़ के जनता को आवास दिया जा रहा है।
Union minister Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- पूर्व कांग्रेस सरकार ने रोका गरीबों का PM आवास तो मिली हार, फूलो के धोए पैर तो हो गईं भावुक
People in program
पीएम आवास के लिए मैने भी डंडे खाएं हैं। उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके यहां के विधायक व मंत्री थे। यहां के लोग पीएम आवास (Union minister Shivraj Singh Chauhan) के लिए गुहार लगाते थे पर उनकी मुख्यमंत्री द्वारा सुनी नहीं जाती थी। इसलिए उन्होंने पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अब ऐसी स्थिति नहीं है।
ये भी पढ़ें: Huge road accident: बोलेरो ने बाइक सवार पिता-पुत्र समेत 3 को मारी टक्कर, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

शिवराज ने पैर धोए तो भावुक हुईं फूलो

जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union minister Shivraj Singh Chauhan) पीएम आवास की हितग्राही फूलो बाई के पैर धो रहे थे, तब वे भावुक हो गईं। यह क्षण उनके लिए केवल सम्मान का नहीं, बल्कि जीवन में पहली बार स्वयं को महत्वपूर्ण और सम्मानीय महसूस करने का था।
शिवराज सिंह ने फूलो बाई से कहा कि ‘विष्णु के सुशासन में सब सुविधाएं मिलने लगी हैं’। यह केवल एक टिप्पणी नहीं, बल्कि उस नीति की पुष्टि है जो अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के संकल्प को दर्शाती है।

Hindi News / Ambikapur / Union minister Shivraj Singh Chauhan: Video: केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- पूर्व कांग्रेस सरकार ने रोका गरीबों का PM आवास तो मिली हार, फूलो के धोए पैर तो हो गईं भावुक

ट्रेंडिंग वीडियो