scriptSub-Engineer recruitment exam: सब इंजीनियर के 1985 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 20 को, व्यापमं ने और कड़े किए नियम, इन चीजों पर लगाया प्रतिबंध | Sub-Engineer recruitment exam: Recruitment exam for 1985 posts of sub engineer on 20th | Patrika News
अंबिकापुर

Sub-Engineer recruitment exam: सब इंजीनियर के 1985 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 20 को, व्यापमं ने और कड़े किए नियम, इन चीजों पर लगाया प्रतिबंध

Sub-Engineer recruitment exam: अंबिकापुर के 5 परीक्षा केंद्रों पर 20 जुलाई को आयोजित होगी भर्ती परीक्षा, कलेक्अर ने उडऩदस्ता दल एवं पर्यवेक्षक किए नियुक्त, कहा- व्यापमं की गाइडलाइन का कड़ाई करें पालन

अंबिकापुरJul 18, 2025 / 08:36 pm

rampravesh vishwakarma

Sub-Engineer recruitment exam

CGVYAPAM Logo (Photo- Sarkari result naukari)

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित उप अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) भर्ती परीक्षा 20 जुलाई को अंबिकापुर के 5 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित (Sub-Engineer recruitment exam) की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक निर्धारित है। इस परीक्षा में कुल 1 हजार 985 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन, पारदर्शिता बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा उडऩदस्ता दल एवं परीक्षा केंद्रवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
परीक्षा (Sub-Engineer recruitment exam) पर निगरानी रखने के लिए उडऩदस्ता दल में तहसीलदार उमेश्वर सिंह बाज परीक्षा केंद्र राजीव गांधी शासकीय पीजी.कॉलेज, अतिरिक्त तहसीलदार जयेन्द्र सिंह परीक्षा केंद्र राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय व पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा नायब तहसीलदार जयेश कंवर परीक्षा केंद्र मल्टीपरपज और गल्र्स स्कूल (गुरुद्वारा के पास) उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर ने समस्त केन्द्राध्यक्षों, परीक्षा पर्यवेक्षकों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही (Sub-Engineer recruitment exam) बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा में व्यापमं गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन अनिवार्य होगा।
सभी पर्यवेक्षक परीक्षा तिथि को 8 बजे तक जिला कोषालय स्थित स्ट्रॉंग रूम से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार परीक्षा के बाद सामग्री (Sub-Engineer recruitment exam) जमा करेंगे।

ये हैं परीक्षा केंद्र व पर्यवेक्षक

परीक्षा केंद्र (Sub-Engineer recruitment exam) पीजी कॉलेज के लिए सीईओ अंत्यावसायी निगम एस. तिग्गा पर्यवेक्षक तथा केन्द्राध्यक्ष डॉ. स्नेहलता श्रीवास्तव, राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय के लिए पर्यवेक्षक व्याख्याता राजेश कुमार राय,व केंद्राध्यक्ष इजेन टोप्पो को बनाया गया है।
पॉलीटेक्निक कॉलेज के लिए पर्यवेक्षक व्याख्याता कृष्ण कुमार सिंह व केन्द्राध्यक्ष आरजे पाण्डेय, मल्टीपरपज के लिए पर्यवेक्षक व्याख्याता योगेन्द्र चौबे व केन्द्राध्यक्ष केके राय तथा परीक्षा केंद्र गल्र्स स्कूल के लिए पर्यवेक्षक व्याख्याता ओंकार नाथ तिवारी व केन्द्राध्यक्ष आरएल मिश्रा को बनाया गया है।

मेटल डिटेक्टर से होगी जांच

कलेक्टर ने परीक्षा (Sub-Engineer recruitment exam) के दौरान पूर्ण पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने कहा है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर और मैन्युअल तलाशी की व्यवस्था रहेगी।
एक पुरुष व एक महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी रहेगी जो परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले उपस्थित रहेंगे। महिला परीक्षार्थियों की जांच केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा की जाएगी। पुलिस बल परीक्षा केंद्र (Sub-Engineer recruitment exam) के अंदर और बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगा।

Sub-Engineer recruitment exam: इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुचना अनिवार्य है। परीक्षा (Sub-Engineer recruitment exam) शुरु होने के 15 मिनट पूर्व (9.45 बजे) केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और चप्पल पहनकर आएं।
गहने, घड़ी, पर्स, मोबाइल, बैग, स्कार्फ, टोपी, बेल्ट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले से लेकर परीक्षा समाप्ति तक अंतिम आधे घंटे तक किसी भी परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

Hindi News / Ambikapur / Sub-Engineer recruitment exam: सब इंजीनियर के 1985 पदों के लिए भर्ती परीक्षा 20 को, व्यापमं ने और कड़े किए नियम, इन चीजों पर लगाया प्रतिबंध

ट्रेंडिंग वीडियो