परीक्षा (Sub-Engineer recruitment exam) पर निगरानी रखने के लिए उडऩदस्ता दल में तहसीलदार उमेश्वर सिंह बाज परीक्षा केंद्र राजीव गांधी शासकीय पीजी.कॉलेज, अतिरिक्त तहसीलदार जयेन्द्र सिंह परीक्षा केंद्र राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय व पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा नायब तहसीलदार जयेश कंवर परीक्षा केंद्र मल्टीपरपज और गल्र्स स्कूल (गुरुद्वारा के पास) उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर ने समस्त केन्द्राध्यक्षों, परीक्षा पर्यवेक्षकों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही (Sub-Engineer recruitment exam) बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा में व्यापमं गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन अनिवार्य होगा।
सभी पर्यवेक्षक परीक्षा तिथि को 8 बजे तक जिला कोषालय स्थित स्ट्रॉंग रूम से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार परीक्षा के बाद सामग्री (Sub-Engineer recruitment exam) जमा करेंगे।
ये हैं परीक्षा केंद्र व पर्यवेक्षक
परीक्षा केंद्र (Sub-Engineer recruitment exam) पीजी कॉलेज के लिए सीईओ अंत्यावसायी निगम एस. तिग्गा पर्यवेक्षक तथा केन्द्राध्यक्ष डॉ. स्नेहलता श्रीवास्तव, राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय के लिए पर्यवेक्षक व्याख्याता राजेश कुमार राय,व केंद्राध्यक्ष इजेन टोप्पो को बनाया गया है। पॉलीटेक्निक कॉलेज के लिए पर्यवेक्षक व्याख्याता कृष्ण कुमार सिंह व केन्द्राध्यक्ष आरजे पाण्डेय, मल्टीपरपज के लिए पर्यवेक्षक व्याख्याता योगेन्द्र चौबे व केन्द्राध्यक्ष केके राय तथा परीक्षा केंद्र गल्र्स स्कूल के लिए पर्यवेक्षक व्याख्याता ओंकार नाथ तिवारी व केन्द्राध्यक्ष आरएल मिश्रा को बनाया गया है।
मेटल डिटेक्टर से होगी जांच
कलेक्टर ने परीक्षा (Sub-Engineer recruitment exam) के दौरान पूर्ण पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने कहा है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर और मैन्युअल तलाशी की व्यवस्था रहेगी। एक पुरुष व एक महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी रहेगी जो परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले उपस्थित रहेंगे। महिला परीक्षार्थियों की जांच केवल महिला पुलिसकर्मी द्वारा की जाएगी। पुलिस बल परीक्षा केंद्र (Sub-Engineer recruitment exam) के अंदर और बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगा।
Sub-Engineer recruitment exam: इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुचना अनिवार्य है। परीक्षा (Sub-Engineer recruitment exam) शुरु होने के 15 मिनट पूर्व (9.45 बजे) केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और चप्पल पहनकर आएं। गहने, घड़ी, पर्स, मोबाइल, बैग, स्कार्फ, टोपी, बेल्ट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले से लेकर परीक्षा समाप्ति तक अंतिम आधे घंटे तक किसी भी परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।