scriptOxygen plant scam: ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में 81.85 लाख का घोटाला, पूर्व CMHO समेत 5 के खिलाफ एफआईआर | Oxygen plant scam: Scam of 81.85 lakhs in the name of oxygen plant | Patrika News
अंबिकापुर

Oxygen plant scam: ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में 81.85 लाख का घोटाला, पूर्व CMHO समेत 5 के खिलाफ एफआईआर

Oxygen plant scam: ऑक्सीजन प्लांट लगाने सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2021 में जारी किया गया था टेंडर, जिस कंपनी ने प्लांट लगाया उससे मिलते-जुलते नाम की कंपनी बनाकर किया भुगतान

अंबिकापुरMay 11, 2025 / 07:06 pm

rampravesh vishwakarma

Oxygen plant scam: ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में 81.85 लाख का घोटाला, पूर्व CMHO समेत 5 के खिलाफ एफआईआर

Former CMHO RS Singh and Company proprietor Ashish Kumar Bos

अंबिकापुर। वर्ष 2021 में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant scam) लगाने के नाम पर सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 81.85 लाख रुपए का घोटाला किया गया। इस घोटाले को प्लांट लगाने वाली कंपनी के प्रोपराइटर ने तब उजागर किया, जब उसे भुगतान नहीं मिला। उसे कह दिया गया कि उसकी कंपनी के नाम से भुगतान हो चुका है। फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद मामले की शिकायत आईजी व सूरजपुर एसपी से की गई। जांच के बाद पुलिस ने सूरजपुर के पूर्व सीएमएचओ, अस्पताल में पदस्थ लिपिक, सहायक लेखापाल, फार्मासिस्ट के अलावा भुगतान प्राप्त करने वाली फर्जी कंपनी के प्रोपराइटर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
दरअसल कोरोना काल के समय वर्ष 2021 में सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant scam) लगाने जैम ऑनलाइन पोर्टल पर टेंडर जारी किया गया था। टेंडर रायपुर निवासी जयंत चौधरी की ‘यूनिक इंडिया कंपनी’ को मिला था। उक्त कंपनी द्वारा तय समय में ऑक्सीजन प्लांट लगा दी गई।
मशीन सप्लाई से लेकर काम पूरा होने के दस्तावेज भी विभाग को सौंप दिए गए। लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो विभाग द्वारा कहा गया कि आपकी कंपनी (Oxygen plant scam) को भुगतान कर दिया गया है। अधिकारियों की यह बात सुनकर प्रोपराइटर जयंत चौधरी के होश उड़ गए।
ये भी पढ़ें: Shot by gun: पत्नी से अवैध संबंध के शक पर पति ने युवक को मारी गोली, ऐसे हुआ शक

Oxygen plant scam: छानबीन की तो चला पता

जयंत चौधरी ने जब अपने स्तर से मामले की छानबीन की तो पता चला कि दंतेवाड़ा निवासी आशीष कुमार बोस द्वारा उसकी कंपनी के नाम से मिलती जुलती फर्म ‘यूनिक इंडिया कंपनी’ (Oxygen plant scam) बनाई थी। उक्त नाम से ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया था। उसने बिल भी विभाग में जमा किए थे।
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि विभागीय अधिकारियों ने बिना जांच किए उक्त कंपनी को दो बार में 81.85 लाख रुपए भुगतान कर दिए। पहली बार 50 लाख तथा दूसरी बार 31.85 लाख रुपए एक्सिस बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए।
Oxygen plant scam: ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में 81.85 लाख का घोटाला, पूर्व CMHO समेत 5 के खिलाफ एफआईआर
Former CMHO RS Singh and Company proprietor Ashish Kumar Bos

तत्कालीन सीएमएचओ समेत कर्मचारियों ने की थी साठगांठ

मिलते-जुलते नाम की फर्जी कंपनी को बड़ी राशि भुगतान करने में सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत थी। इसमें तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह, पूर्व लिपिक जेम्स बेक, सहायक लेखापाल विजय सिन्हा, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 सकीरन दास (Oxygen plant scam) शामिल थे। इन्होंने ही कूटरचित दस्तावेज बनवाए और असली फर्म की जगह दंतेवाड़ा के आशीष कुमार बोस की कंपनी को भुगतान कर दिया।
ये भी पढ़ें: Dowry torture: दहेज लोभी पति, सास और ससुर को नवविवाहिता ने सिखाया सबक, मांग रहे थे 2 लाख नकद व 5 डिसमिल जमीन

5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

बड़े घोटाले (Oxygen plant scam) की शिकायत रायपुर स्थित यूनिक इंडिया कंपनी के प्रोपराइटर जयंत चौधरी ने सरगुजा आईजी व सूरजपुर एसएसपी से की।
मामले (Oxygen plant scam) की जांच के बाद पुलिस ने सूरजपुर के तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह, पूर्व लिपिक जेम्स बेक, सहायक लेखापाल विजय सिन्हा, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 सकीरन दास व दंतेवाड़ा के यूनिक इंडिया कंपनी के प्रोपराइटर आशीष कुमार बोस के खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Ambikapur / Oxygen plant scam: ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में 81.85 लाख का घोटाला, पूर्व CMHO समेत 5 के खिलाफ एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो