scriptMLA driver slaps girl: Video: विधायक के ड्राइवर ने स्कूटी सवार युवती से बीच रास्ते की छेड़छाड़, विरोध करने पर कर दी पिटाई | MLA driver slaps girl: MLA driver molested and beaten a girl | Patrika News
अंबिकापुर

MLA driver slaps girl: Video: विधायक के ड्राइवर ने स्कूटी सवार युवती से बीच रास्ते की छेड़छाड़, विरोध करने पर कर दी पिटाई

MLA driver slaps girl: स्कूटी पर सवार होकर सहेली के घर जा रही थी आदिवासी युवती, रास्ते में भाई से कर रही थी बात, इसी बीच पहुंच गया विधायक का ड्राइवर और की मारपीट, विश्व आदिवासी दिवस के दिन घटना से आक्रोश

अंबिकापुरAug 10, 2025 / 06:00 pm

rampravesh vishwakarma

MLA driver slaps girl

Girl reached to police station (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। एक युवती ने सीतापुर विधायक के ड्राइवर पर छेड़छाड़ और मारपीट (MLA driver slaps girl) करने का आरोप लगाया है। युवती ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि वह अपनी सहेली के घर जाने के दौरान बड़े पिता के भाई से बात कर रही थी। इसी बीच विधायक का ड्राइवर वहां पहुंचा और उसे पकडक़र छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसने उसे 3-4 थप्पड़ मारे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

संबंधित खबरें

सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय आदिवासी समाज की युवती (MLA driver slaps girl) ने थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन उससे सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के ड्राइवर ग्राम ढेलसरा निवासी उमेश प्रधान ने छेड़छाड़ व मारपीट की है। उसने बताया कि वह शाम 4 बजे अपनी स्कूटी से सहेली के घर जा रही थी।
रास्ते में आदर्शनगर हनुमान चौक के पास बड़े पापा का लडक़ा मिला। वह उससे रुक कर बात कर ही रही थी कि उमेश प्रधान वहां आया और गाली-गलौज करते हुए उसे खींचकर जकड़ लिया।
Girl reached in police station
जब उसने विरोध किया तो उमेश प्रधान ने उसे 3-4 थप्पड़ (MLA driver slaps girl) मारे। उसने कहा कि जब फोन करता हूं तो उठाती नहीं हो और दूसरे लडक़ों से बात करती हो। जब भाई ने आपत्ति जताई तो उसे भी गाली देते हुए मारपीट की धमकी दी।

कहता था तुमसे शादी करूंगा, देने लगा था धमकी

युवती ने बताया कि 3 साल पूर्व उसका परिचय उमेश प्रधान से था। इस दौरान वह उससे शादी करने की बात कहता था। लेकिन जब पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उस पर गंदी नजर रखता है तो उसने बातचीत बंद कर दी थी।
इसके बाद वह फोन कर धमकी (MLA driver slaps girl) देता था कि वह यदि नहीं मिलेगी और बात नहीं करेगी तो उसे व उसके परिवार को चैन से जीने नहीं देगा।

MLA driver slaps girl: पुलिस ने दर्ज किया अपराध

युवती का कहना है कि मारपीट की घटना (MLA driver slaps girl) के बाद वह अन्य लोगों के साथ विधायक से मिलने गई थी, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई, विधायक ने अपने ड्राइवर का ही सपोर्ट किया। इधर युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर उमेश प्रधान के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351 (2), 115(2) व 74 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इधर विधायक ने ड्राइवर को कार्यालय से हटा दिया है।

Hindi News / Ambikapur / MLA driver slaps girl: Video: विधायक के ड्राइवर ने स्कूटी सवार युवती से बीच रास्ते की छेड़छाड़, विरोध करने पर कर दी पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो