scriptElephant attack: Video: हाथी ने मां-बेटी समेत 3 महिलाओं को सूंड से उठाकर फेंका, कीचड़ में सन गए तीनों, ऐसे बची जान | Elephant attack: Elephant attack on 2 women and a girl child | Patrika News
अंबिकापुर

Elephant attack: Video: हाथी ने मां-बेटी समेत 3 महिलाओं को सूंड से उठाकर फेंका, कीचड़ में सन गए तीनों, ऐसे बची जान

Elephant attack: हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने की लोगों ने तीनों को दी थी जानकारी, लेकिन उनकी बात न मानकर दुधमुंही बालिका को लेकर 2 महिलाएं लौट रही थीं घर

अंबिकापुरAug 09, 2025 / 08:26 pm

rampravesh vishwakarma

Elephant attack

Woman and her innocent daughter fell in mud in elephant attack (Photo- Patrika)

अंबिकापुर। मैनपाट व धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र की सीमा में शुक्रवार की रात हुए एक घटनाक्रम में पहाड़ी कोरवा जनजाति की 2 महिलाओं व गोद में रही दुधमुंही बच्ची का हाथियों से सामना (Elephant attack) हो गया। इनमें से एक हाथी ने उनपर हमला किया, जिससे महिला व उसकी गोद में मौजूद बालिका दूर जा गिरे। इसी दौरान वहां कुनकुरी खुर्द के लोग व गजराज वाहन से वन कर्मी पहुंच गए और शोर करते हुए हाथियों को खदेड़ दिया, इससे तीनों की जान बच गई। तीनों कीचड़ में सन गए थे।
Women and girl child injured in elephant attack
पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोग ग्राम कंडराजा जंगल में घर बनाकर रहते हैं, यह इलाका मैनपाट वन परिक्षेत्र की सीमा से कुछ ही दूरी पर धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र में आता है। अभी इस इलाके में 11 हाथियों का दल (Elephant attack) विचरण कर रहा है।
Elephant attack
Girl child in mud (Photo- Patrika)
इसके मद्देनजर मैनपाट वन परिक्षेत्र के कर्मचारी गजराज वाहन से स्थानीय युवाओं के साथ घुमते हुए हाथियों की निगरानी में जुटे रहते हैं। शनिवार की रात पहाड़ी कोरवा जनजाति की महिला अपनी मासूम बच्ची व एक अन्य महिला के साथ जंगल के रास्ते अपने घर जा रही थी।
Elephant attack
Woman who threw by elephant (Photo- Patrika)
लोगों ने उन्हें उस मार्ग पर हाथियों के विचरण करने की जानकारी देकर जाने से मना किया, लेकिन वे लोग नहीं माने। इसी दौरान उनका सामना हाथियों से हो गया। वे कुछ कर पाते इससे पहले एक हाथी ने सूंड से हमला (Elephant attack) कर दिया, इससे महिला व गोद में रही बालिका अलग-अलग स्थान पर जा गिरे।

Elephant attack: शोर मचाते हाथियों को खदेड़ा

इसी बीच ग्राम कुनकुरी खुर्द के लोग व गजराज वाहन से 3 कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और शोर मचाते हुए हाथियों को खदेड़ दिया।

Elephant attack
Injured admitted in hospital (Photo- Patrika)
इसके बाद हाथी के हमले (Elephant attack) में कीचड़ में सन चुकी महिला, उसकी बच्ची व अन्य को सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के बाद सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। हमले में चारों बाल-बाल बच गए।

Hindi News / Ambikapur / Elephant attack: Video: हाथी ने मां-बेटी समेत 3 महिलाओं को सूंड से उठाकर फेंका, कीचड़ में सन गए तीनों, ऐसे बची जान

ट्रेंडिंग वीडियो