वर्चुअली निरीक्षण कर चुकी टीम
एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) की टीम ऑनलाइन मेडिकल कॉलेज (Ambikapur Medical College) का निरीक्षण कर चुकी है। इसमें प्रोफेसरों की कमी पाई गई है। नए सत्र की शुरूआत सितंबर से होने वाली है। इससे पूर्व कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। कमियां दूर होने के बाद ही मान्यता दिए जाने की बात कही गई है।
पिछले वर्ष 125 सीटों पर हुआ था प्रवेश
वर्ष 2024-25में एमबीबीएस (Ambikapur Medical College) के 125 सीटों पर प्रवेश की मान्यता मिली थी। इस वर्ष प्रोफेसरों की कमी 40 प्रतिशत से अधिक है। ऐसी स्थिति में सीटों की संख्या में भी कमी आ सकती है। 15 से 20 जुलाई तक एनएमसी द्वारा मान्यता संबंधी पत्र आना है।कॉलेज भवन का काम 40 प्रतिशत अधूरा
मेडिकल कॉलेज (Ambikapur Medical College) भवन का निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है। मान्यता मिलने के 9 साल बाद भी खुद का भवन नहीं बन सका है। इससे मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय भवन में संचालित है। गंगापुर में बन रहे भवन का काम 40 प्रतिशत अधूरा है। फंड की कमी से काम पूर्ण नहीं हो सका है। हालांकि शासन द्वारा 98 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। लेकिन टेंडर नहीं होने से काम अटका हुआ है।Ambikapur Medical College: ये है प्रोफेसरों की स्थिति
पद आवश्यकता उपस्थितप्रोफेसर 21 13
एसोसिएट 35 22
असि. प्रो 50 40