scriptACB raid: Video: एसीबी ने शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के घर पर मारा छापा, 14 करोड़ के जमीन के दस्तावेज जब्त | ACB raid: ACB raids liquor supplier Ashok Agarwal's house | Patrika News
अंबिकापुर

ACB raid: Video: एसीबी ने शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के घर पर मारा छापा, 14 करोड़ के जमीन के दस्तावेज जब्त

ACB raid: पूर्व के कांग्रेस शासन काल में शराब के पैसे से जमीन खरीदने की सामने आ रही है बात, डीएमएफ घोटाले में भी दर्ज है नाम

अंबिकापुरMay 19, 2025 / 09:18 pm

rampravesh vishwakarma

ACB raid: Video: एसीबी ने शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के घर पर मारा छापा, 14 करोड़ के जमीन के दस्तावेज जब्त

Liquor supplier house

अंबिकापुर. एसीबी की टीम ने सोमवार को कारोबारी व सप्लायर अशोक अग्रवाल के निवास पर छापा (ACB raid) मारा। कारोबारी का नाम डीएमएफ घोटाले में आया था और एफआईआर भी दर्ज है। शहर के रामनिवास कॉलोनी में कारोबारी के मकान में छापेमारी की कार्रवाई लगभग 8 घंटे तक चली। कार्रवाई पूर्ण कर टीम कई दस्तावेज अपने साथ ले गए हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारी ने भ्रष्टाचार के रुपयों से 14 करोड़ रुपए की बेशकीमती जमीन खरीदी है। टीम ने जमीनों के दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
Liquor supplier Ashok Agrawal house
कारोबारी व सप्लायर अशोक अग्रवाल (ACB raid) मूलत: राजपुर का रहने वाला है वह लंबे समय से एमजी रोड अंबिकापुर स्थित रामनिवास कॉलोनी में रहता है। कांग्रेस शासन काल में हुए डीएमएफ घोटाले में अशोक अग्रवाल का नाम आया था। पूर्व में ईडी की टीम ने इसके घर पर छापेमारी की थी और दस्तावेज जब्त किए थे।
ACB raid: Video: एसीबी ने शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के घर पर मारा छापा, 14 करोड़ के जमीन के दस्तावेज जब्त
Police constable in businessman house
वहीं सोमवार की सुबह एसीबी की टीम (ACB raid) ने रामनिवास कॉलोनी स्थित आवास पर छापा मारा है। एसीबी की 10 सदस्यीय टीम ने लगभग 8 घंटे तक कार्रवाई की। टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।
ये भी पढ़ें: Big incident: Video: डबरी में डूबने से 2 मासूम चचेरे भाइयों की मौत, पीएम के बाद बाइक पर ले जाना पड़ा शव

ACB raid: जमीन के मिले हैं दस्तावेज

बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम (ACB raid) ने कार्रवाई के दौरान अशोक अग्रवाल के निवास से 14 करोड़ रुपए की बेशकीमती जमीन के कागजात भी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान अशोक अग्रवाल ने अंबिकापुर, बलरामपुर और सूरजपुर सहित अन्य जगहों पर बेशकीमती जमीन खरीदी थी। सूत्रों के अनुसार शराब घोटाले के रुपयों से बेशकीमती जमीन खरीदने के आरोप सप्लायर अशोक अग्रवाल पर लगे हैं।
ACB raid: Video: एसीबी ने शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के घर पर मारा छापा, 14 करोड़ के जमीन के दस्तावेज जब्त
ACB team car

तीन दिन के अंदर दूसरी कार्रवाई

एसीबी की पिछले 3 दिन के भीतर यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पूर्व शनिवार को टीम (ACB raid) ने अंबिकापुर के कपड़ा कारोबारी व सप्लायर अशोक अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल के निवास पर छापा मारा था।
बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान अशोक व मुकेश अग्रवाल के घर से 19 लाख कैश सहित कई दस्तावेज जब्त किए गए थे। इसके बाद कार्रवाई के तीसरे दिन सोमवार को एसीबी की टीम ने शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के निवास स्थित रामनिवास कॉलोनी में छापा मारा है।
ये भी पढ़ें: Tiranga Sindoor Yatra: शहर में निकली भव्य तिरंगा व सिंदूर यात्रा, महिलाओं ने हाथ में ले रखी थी सिंदूर की थालियां

कारोबारियों में हडक़ंप

एसीबी व इओडब्ल्यू की टीम (ACB raid) द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से कारोबारियों व सप्लायरों में हडक़ंप है। एसीबी व ईओडब्ल्यू की टीम ने जिन दोनों कारोबारियों के निवास पर छापे मारे हैं, उनके निवास पर पूर्व में ईडी की टीम भी कार्रवाई कर चुकी है। इन दोनों कारोबारियों का नाम डीएमएफ घोटाले में आया है तथा इनके नाम एफआईआर भी दर्ज हैं।

Hindi News / Ambikapur / ACB raid: Video: एसीबी ने शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के घर पर मारा छापा, 14 करोड़ के जमीन के दस्तावेज जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो