उसके पति की मौत तीन साल पहले हो चुकी है, उसके दो बच्चे है। परिजनों ने बताया कि मृतक पूजा 8 मई को अपने परिचित के साथ बाइक पर सवार होकर राजगढ़ के धमरेड़ गांव में विवाह समारोह में शामिल होने आई थी।
वहां से रेवाड़ी लौटते समय शनिवार को सुबह करीब 6 बजे तिजारा फाटक पुलिया से पहले स्पीड ब्रेकर पर वह अचानक बाइक से उछलकर नीचे गिर गई। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
इधर अलवर-सिकन्दरा मेगा हाईवे के मध्य रीको औद्योगिक क्षेत्र के समीप शनिवार देर शाम कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक मौत हो गई तथा उसका बड़ा भाई गम्भीर घायल हो गया।
राजगढ़ पुलिस थाने के एएसआई हीरालाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि रीको औद्योगिक क्षेत्र के पास एक कार व बाइक में टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा घायल हो गया।
सूचना पर पहुंचे, जहां दोनों घायलों को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने राजगढ़ के समीपवर्ती थानाराजाजी गांव के धामला का बास निवासी राजू सैनी (35) पुत्र मनोहरलाल सैनी को मृत घोषित कर दिया। उसके बड़े भाई ओमप्रकाश सैनी (45) को राजगढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया है।