मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब बीस मिनट तेज बारिश होने के कारण नाले-नालियों का सडक़ जमा हो गया। गन्दा पानी आने से कीचड़ व गन्दगी मार्ग में जमा हो गई। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गोविन्द देवजी मन्दिर के पास से बारलाबास वाटर वक्र्स सडक़ पर नाले-नालियों की सफाई नहीं होने के कारण गन्दा पानी सडक़ पर भर गया।
अलवर•May 03, 2025 / 12:20 am•
Kailash
Hindi News / Videos / Alwar / बदला मौसम : 15 मिनट तक ओले गिरे, राजगढ़ की गलियों में भरा पानी …. देखें वीडियो ….