शिकायत का सत्यापन करवाया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए। सत्यापन के दौरान आरोपी ने परिवादी से पहले पांच सौ रुपये ले लिए थे, जबकि शेष एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। एसीबी ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
href="https://www.patrika.com/state-news/cm-bhajanlal-sharma-will-come-to-alwar-and-will-visit-saras-dairy-19601250" target="_blank" rel="noopener">CM भजनलाल शर्मा आएंगे अलवर , सरस डेयरी का करेंगे दौरा